सोमवार, 24 अप्रैल 2023

भागीदारी की हैसियत से हिस्सेदारी

भागीदारी  की हैसियत से हिस्सेदारी

डॉ लाल रत्नाकर 

हमने पहले भी यह बात कही है कि अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश के स्तर पर महागठबंधन में जिम्मेदार भागीदार की हैसियत से हिस्सेदारी बढ़ चढ़कर करनी चाहिए क्योंकि अंत में जो फैसला होगा वह यह निश्चित करेगा कि जो जिस प्रदेश में बड़ी पार्टी है उसके सबसे अधिक प्रत्याशी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे इसलिए अपने मजबूत प्रत्याशियों की तलाश करके उन पर अभी से काम करना आरंभ कर देना चाहिए क्योंकि चुनाव भाजपा के सामने समस्त विपक्ष को एक के सामने एक लड़ाना है और यही रास्ता है जिससे भाजपा को बुरी तरह से हराया जा सकता है । इस अभियान में ईमानदार होने की जरूरत है।

भाजपा ने अपने स्पाई हर पार्टियों में लगा रखे हैं जो भीतर की खबर को वहां तक पहुंचाते रहते हैं ऐसा निरंतर देखने में आ रहा है विपक्षी पार्टियों को ऐसे स्पाईयों से भी बचने की जरूरत है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अस्पृश्यता उसका स्रोत ; बाबा साहेब डा. अम्बेडकर संपूर्ण वाड्मय

अस्पृश्यता-उसका स्रोत  ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अस्पृश्यों की दयनीय स्थिति से दुखी हो यह चिल्लाकर अपना जी हल्का करते फिरते हैं कि हमें अस...