शनिवार, 1 जनवरी 2011

ये कैसी लडाई है ?- क्या ये गुर्जर न पिछड़े न दलित फिर क्या हैं ?

ये देश की सरकारें इसी तरह के आन्दोलन से बात समझती हैं ?
(डॉ.लाल रत्नाकर)

ओबीसी के 3 हिस्से कराना चाहता था वर्मा आयोग

Source: अजीतसिंह   |   Last Updated 02:03(02/01/11)
 
 
 
 
 
 
 
जयपुर. पिछड़ा वर्ग आयोग ने दस साल पहले राज्य सरकार को दी अपनी रिपोर्ट में गुर्जरों को जाट, बिश्नोई, सुनार, यादव, चारण, धाकड़ आदि 15 जातियों की श्रेणी में रखा था और इनके लिए छह प्रतिशत नौकरियां आरक्षित की थीं।

आयोग ने वर्ष 2001 में सरकार को भेजे इस प्रतिवेदन में ओबीसी की 79 जातियों को पिछड़ेपन के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा था। उस समय गुर्जरों को पिछड़ा वर्ग की ए श्रेणी में रखा गया था, हालांकि बाद में चौपड़ा आयोग की रिपोर्ट में गुर्जरों को अति पिछड़ा हालात वाली जातियों की श्रेणी में रखा गया। भास्कर को मिले जुलाई 2001 के नवें प्रतिवेदन के अनुसार रैबारी, कुम्हार, बढ़ई आदि 26 जातियों को अति पिछड़ा वर्ग में 7 फीसदी आरक्षण का सुझाव दिया गया।

आयोग ने बंजारा, गाड़िया लोहार और गड़रिया आदि 38 जातियों को ओबीसी की सबसे ज्यादा पिछड़ी जातियां मानते हुए 8 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश की थी। गुर्जर आंदोलन और जस्टिस जसराज चोपड़ा आयोग की रिपोर्ट के बाद हालात कुछ ऐसे बदले कि सबसे कम पिछड़े वर्ग के गुर्जर और सबसे ज्यादा पिछड़े वर्ग के गाड़िया-लोहार और बंजारा को एक साथ रखकर विशेष पिछड़ा वर्ग बनाया गया।

आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष रणवीर सहाय वर्मा बताते हैं, उस समय सरकार ने न तो ओबीसी वर्गीकरण का सुझाव माना और न ही ओबीसी जातियों के अध्ययन के लिए चाहा गया फंड दिया। अगर दस साल पहले जातियों का अध्ययन होता तो आज सरकार के पास सभी जातियों के पिछड़ेपन के आंकड़े मौजूद होते और गुर्जरों के आंदोलन का समय रहते समाधान भी करना आसान होता।

विधि सम्मत नहीं था वर्गीकरण: हालांकि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि आयोग के नौवे प्रतिवेदन में ओबीसी विभाजन की सिफारिश विधि सम्मत नहीं थी। आयोग का काम ओबीसी सूची में जातियों को जोड़ने या हटाने के बारे में सरकार को सुझाव देना है। आयोग ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर बिना किसी वैज्ञानिक आधार के ओबीसी का वर्गीकरण किया था, लेकिन वर्मा आयोग के इस काम को सही बताते हैं।

खर्चा डेढ़ करोड़, नतीजा शून्य: फिलहाल राज्य में जो पिछड़ा वर्ग आयोग काम कर रहा है, उसका गठन जुलाई 2007 में हुआ था। पिछले तीन साल में आयोग ने क्या किया इस सवाल पर वर्तमान अध्यक्ष पीके तिवाड़ी कहते हैं कि आयोग की रिपोर्ट गोपनीय होती है, पब्लिक नहीं कर सकते। हम जो भी करते हैं सिर्फ सरकार को बताएंगे। सूत्रों का कहना है कि पिछले तीन साल में करीब डेढ़ करोड़ का बजट मिला है। यहां अध्यक्ष और सदस्य समेत कुल 19 पद स्वीकृत हैं।

यह था फार्मूला

अत्यधिक पिछड़ा वर्ग: 38 जातियां: 8% आरक्षण: बागरिया-बंजारा-बालदिया-लबाना, भड़भूजा, डाकोत-देशान्तरी-रंगासामी (अड़भोपा), नगारची-दमामी-राणा-बायती (बारोठ), दरोगा—रावणा राजपूत—हजूरी—वजीर, गडरिया (गाडरी, गायरी)—घोसी (ग्वाला), गाड़िया लोहार—गाडोलिया, गिरी—गोसाई(गुशांई), हेला, जुलाहा, जोगी—नाथ— सिद्ध, काछी (कुशवाहा, शाक्य), कण्डेरा—पिंजारा, खारोल (खारवाल), किरार (किराड़), महा ब्राह्मण(अचारज), फकीर (कब्रिस्तान में कार्य करने वाले), मिरासी—ढाडी—लंग—मंगनियार, मोगिया—मोग्या, न्यारिया (नयारगर), साद—स्वामी—बैरागी—जंगम, सिकलीगर—बंदूकसाज (उस्ता), सिरकीवाल, जागरी, हलाली—कसाई, फारूकी भटियारा, खेरवा, धोबी (मुस्लिम), कुंजड़ा—राइन, सपेरा (गैर हिंदू जाति), मदारी—बाजीगर (गैर हिंदू जाति), नट (गैर हिंदू जाति), मुल्तानीज, अनाथ बच्चे, मोची (गैर हिंदू जाति), राठ, सिंधी मुसलमान, खेलदार।

अति पिछड़ा वर्ग: 26 जातियां: 7% आरक्षण: बढ़वा-जाचक-भाट-जागा-राव, बढ़ई, जांगिड़, खाती-सुथार-तरखान, छीपा (छीपी)-भावसार-नामा-खट्टी छीपा-रंगरेज—नीलगर, धीवर—कहार—भोई—सगरवंशी माली—कीर—मेहरा—मल्लाह (निषाद)—बारी—भिश्ती—मछुआरा, दर्जी, घांची, तेली, कुम्हार (प्रजापति)—कुमावत—सुआरा, लखेरा (लखारा)—कचेरा—मनिहार, लोधी (लोधा), लोहार—पांचाल, मेर (मेहरात काठासत, मेहरात घोडात, चीता), नाई, ओड, पटवा (फदाल), राईका—रैबारी (देवासी), रावत, सतिया सिंधी, ठठेरा—कन्सारा (भरावा), चूनगर, तमोली (तम्बोली), राय सिख, दांगी, लोढे तंवर, सिलावट (सोमपुरा, मूर्तिकार के अतिरिक्त), चेजारा, गाडीत नागौरी

पिछड़ा वर्ग: 15 जातियां: 6% आरक्षण: अहीर (यादव), चारण, धाकड़, गूजर-गुर्जर, कलाल (टाक), कनबी-कलबी-पटेल-पाटीदार, आंजणा-डांगी पटेल-कुलमी, माली—सैनी—बागवान, स्वर्णकार—सुनार—सोनी—जड़िया, जाट, सोंधिया, कायमखानी, मेव, विश्नोई, जणवा—खारडीया (सीरवी), गद्दी।

गुर्जर आंदोलन- सरकार आरक्षण देने को कृतसंकल्पः सचिन पायलट

Source: Giriraj Agrawal   |   Last Updated 18:41(01/01/11)
 
 
 
 
 
 
 
 
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने की गुर्जर प्रतिनिधियों से बात, कहा, सरकार गुर्जरों को आरक्षण देने को कृतसंकल्प,  डेढ हजार आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज 

जयपुर.भरतपुर. केंद्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट गुर्जर आंदोलनकारियों की मांग पर शनिवार दोपहर जयपुर पहुंचे और ऊर्जा मंत्री जितेन्द्र सिंह सहित गुर्जर समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों से जयपुर में बात की। इसके बाद मीडिया से कहा, कि सरकार, कांग्रेस पार्टी और गुर्जर प्रतिनिधियों की मंशा साफ है कि गुर्जरों को 5 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए। सरकार आरक्षण देने के लिए कृतसंकल्प हैं। लेकिन हाई कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका भी सम्मान करना आवश्यक है। इसलिए बातचीत के जरिए बार्ता को आगे बढ़ाना चाहिए। सचिन पायलट के अब इस मामले में कूद पड़ने से गुर्जरों को संबल मिला है।
इधर, केंद्रीय राज्य मंत्री के बयान के बाद गुर्जर नेता बैसला अपने साथियों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं और इस हिसाब से वे आगे की रणनीति तय करेंगे।


इससे पहले सुबह आंदोलनकारी गुर्जरों ने मांग की थी कि केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट सहित विभिन्न कांग्रेसी गुर्जर नेताओं को सरकार संतुष्ट करे और ये गुर्जर नेता पीलूपुरा आकर आंदोलनकारियों को सरकार की गारंटी दें, तभी वे आगे बढ़ेंगे। इधर, सरकार ने गुर्जर आंदोलनकारियों से भी दो कदम आगे बढऩे यानी जयपुर प्रतिनिधि मंडल भेजने का आग्रह किया है। इसी कड़ी में सचिन पायलट वार्ता करने के लिए जयपुर आए हैं।
इससे पहले दिन में ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह ने भास्कर को बताया कि आंदोलनकारी नेता कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला ने जिन गुर्जर नेताओं की सूची दी थी। सरकारी स्तर पर उनसे बात कर ली गई है। इन नेताओं में पूर्व विधायक बृजेन्द्र सूपा, जगनसिंह, गुर्जर समाज के अध्यक्ष देवकीनंदन काका, पूर्व मुख्य सचेतक हरिसिंह महुआ, जी.आर. खटाना, विधायक महेन्द्रसिंह, रामस्वरूप कसाना और वे खुद इस बातचीत में शामिल हैं। सिंह ने कहा कि सरकार गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने को कृतसंकल्प है। कोर्ट ने जो रास्ता बताया है, सरकार उसी रास्ते से गुर्जरों को उनका हक देगी।

शुक्रवार को नहीं की वार्ता

शुक्रवार को सरकार वार्ता के लिए दिनभर गुर्जर प्रतिनिधिमंडल का इंतजार करती रही, लेकिन गुर्जर नेता धरनास्थल से नहीं हिले। गुर्जर नेता अड़े हैं कि पहले केंद्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट और राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्रसिंह जैसे कांग्रेसी गुर्जर नेता सरकार से आश्वासन लें और सरकार से टेबल पर बातचीत कर गुर्जरों के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लेकर आएं। इसके बाद ही वे बातचीत करेंगे। गुर्जर नेताओं ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी, हरिसिंह महुवा, ब्रिजेंद्रसिंह सूपा और रामचंद्र सराधना आदि नेताओं के नाम भी सुझाए हैं।

उधर, पीलूपुरा में तेहरवें दिन भी गुर्जर दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर जमे रहे। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला ने कहा कि पहले कांग्रेस से जुड़े नेता जयपुर में सरकार से ठोस बात करें। साथ ही आरक्षण के मामले में सरकार द्वारा दिए जाने वाले आश्वासन की गारंटी लें।

सरकार हुई आंदोलनकारियों पर सख्त
आंदोलनकारियों की ओर से वार्ता का प्रस्ताव ठुकराने के बाद अब राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ाने का निर्णय किया है। इसके तहत राजमार्ग जाम करने वाले डेढ़ हजार लोगों के खिलाफ महवा थाने में शुक्रवार को मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं गृह विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर केंद्र सरकार से सेना की अतिरिक्त कंपनियों की मांग भी की गई है।

अपनी मांग पर अड़े गुर्जर सीधी भिड़ंत की तैयारियों में जुट गए हैं। इस कड़ी में कल देर रात पाटोली वार्ता करने पहुंचे जिला कलक्टर व एसपी को आंदोलनकारियों ने वापस भेज दिया। पाटोली में गुर्जरों ने संघर्ष की स्थिति को देखते हुए हथियार जमा करना शुरू कर दिया है।

पाटोली को रणक्षेत्र बनाने की तैयारी :
 पाटोली में करीब दो सौ मीटर क्षेत्र में रोड़ी, पत्थर व नुकीले हथियारों को एकत्र करना जारी है। विभिन्न इलाकों में बंद समाप्त कर गुर्जर समुदाय के लोग पाटोली में जमा होना शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में दूर तक पत्थर मारने के उपकरण पाटोली लाए गए हैं। इस उपकरण की मदद से काफी दूर तक पांच से दस किलो के पत्थर को फेंका जा सकता है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से गुर्जरों ने दिन व रात के लिए अलग-अलग टीम बनाकर सुरक्षा व्यवस्था की है।

डेढ़ हजार के खिलाफ मामले : 
महवा थाने में पुलिस ने पचास लोगों के खिलाफ नामजद व अन्य करीब डेढ़ हजार लोगों के खिलाफ नेशनल हाइवे को जाम कर सरकारी सपति को नुकसान पहुंचाने, दंगा भड़काने का मामला दर्ज किया है । 

गुर्जर आंदोलन: 300 आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

Source: Bhaskar news   |   Last Updated 01:39(02/01/11)
 
 
 
 
 
 
 
भरतपुर/बूंदी/अलवर/पीलूपुरा. गुर्जरों ने शनिवार को भी पीलूपुरा के पास दिल्ली-मुंबई ट्रेक पर कब्जा बरकरार रखा।

आंदोलनकारियों ने भरतपुर के हलैना क्षेत्र में झालाटाला के पास चौथे दिन भी हाईवे जाम रहा। इस हाईवे को जाम करने के मामले में पुलिस ने भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली सहित 300 आंदोलनकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। इसकी जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है।
भरतपुर में कामां-दिल्ली मार्ग और नगर-डीग मार्ग और बुर्जा-डीग मार्ग भी बंद रहे। बूंदी जिले में जैतपुरा तिराहे पर गुर्जरों का बेमियादी जाम पांचवें दिन भी जारी रहा। गुर्जरों ने अलवर में बहरोड़ मार्ग पर लगाया गया जाम शनिवार को हटा लिया।
 

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

सामाजिक न्याय की लडाई लड़ना आसान नहीं ! कहीं आपको देशद्रोही न बना दें "असली देशद्रोही"

डॉ.लाल रत्नाकर
अंग्रेजों के ज़माने में अंग्रेजों के खिलाफ बोलने वाले उनकी नज़र में जैसे देशद्रोही थे, आज उन्ही की नाजायज औलादें उसी तरह से देश के बड़े ओहदों एवं 'न्याय' के पदों पर बैठकर खुलेआम 'अन्याय' को न्याय में तब्दील कर रहे हैं. सत्ता में बैठे हुए लोग इनसे यह सब करवा रहे है!
बी बी सी की यह खबर इसका उदहारण ही नहीं 'सत्ता' की सच्चाई है -
बिनायक सेन को देशद्रोह के लिए उम्रकैद 


बिनायक सेन
छत्तीसगढ़ की एक अदालत ने नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता बिनायक सेन को देशद्रोह के लिए उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है.
अदालत ने उन्हें नक्सलियों के साथ साँठगाँठ और उनकी सहायता के आरोप में राजद्रोह और विद्रोह का दोषी पाया है.
उनके साथ नक्सली समर्थक नारायण सान्याल और कोलकाता के पीयूष गुहा को भी उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है.
डॉ. बिनायक सेन को मई, 2007 में बिलासपुर से गिरफ़्तार किया गया था.
उन पर आरोप लगाया गया था कि वे नक्सल समर्थक नारायण सान्याल का पत्र भूमिगत नक्सली नेताओं तक पहुँचाने जा रहे थे.
वे दो वर्षों तक जेल में रहे और आख़िर मई, 2009 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें ज़मानत मिल सकी थी.
लेकिन अदालत के इस फ़ैसले के बाद एक बार फिर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है.
बिनायक शुरु से राज्य सरकार के आरोपों का खंडन करते रहे हैं और कहते रहे हैं कि वो नक्सलियों का साथ नहीं देते लेकिन वो साथ ही राज्य सरकार की ज्यादतियों का भी विरोध करते रहे हैं.
उनकी गिरफ़्तारी पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई है. पीयूसीएल ने इस 'वाहियात फ़ैसला' बताया है तो सीपीएम ने इसे 'न्यायप्रणाली का मज़ाक' बताया है.

सज़ा

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर तो इस देश में गैंगस्टर खुले घूमते रहते हैं और दूसरी ओर 30 सालों तक ग़रीबों और आदिवासियों के बीच सेवाकार्य करने वाले को देशद्रोही का दोषी ठहराया जाता है
इलीना सेन, बिनायक सेन की पत्नी
रायपुर में अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीपी वर्मा ने बिनायक सेन, नारायण सान्याल और पीयूष गुहा तीनों को भारतीय दंड विधान की धारा 124 (देशद्रोह) और 120 बी (षडयंत्र) और छत्तीसगढ़ के जनसुरक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है.
उन्हें ग़ैरक़ानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत भी सज़ा सुनाई गई है. सारी सज़ाएँ साथ चलेंगीं.
बिनायक सेन को अदालत ने नारायण सान्याल का पत्र भूमिगत नक्सली नेताओं तक पहुँचाने का दोषी पाया जबकि पीयूष गुहा नक्सलियों को संगठित होने में सहायता देने का दोषी पाया.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिस जनसुरक्षा अधिनियम के तहत बिनायक सेन को गिरफ़्तार किया था उस क़ानून का वे तब से विरोध कर रहे थे जब सरकार ने इसे लागू करने का फ़ैसला किया था.
उनका तर्क था कि इस क़ानून का सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के ख़िलाफ़ दुरुपयोग किया जा सकता है.
बहुत से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस क़ानून को 'पोटा से भी ख़तरनाक' बताया था.

'फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे'

बिनायक सेन की रिहाई के लिए प्रदर्शन
बिनायक सेन की रिहाई के लिए दुनिया भर से आवाज़ें उठी थीं
बिनायक सेन की पत्नी और सुपरिचित सामाजिक कार्यकर्ता इलीना सेन ने इस फ़ैसले का विरोध करते हुए कहा है कि यह दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है.
उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर तो इस देश में गैंगस्टर खुले घूमते रहते हैं और दूसरी ओर 30 सालों तक ग़रीबों और आदिवासियों के बीच सेवाकार्य करने वाले को देशद्रोही का दोषी ठहराया जाता है."
इलीना सेन ने कहा है कि इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ एक बार फिर लंबा संघर्ष करना होगा लेकिन हम ये लड़ाई लड़ेंगे.
विनायक सेन के वकील ने कहा है कि इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में अपील की जाएगी.
जबकि पीयूसीएल की कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने भी कहा है कि इस फ़ैसले का अध्ययन करने के बाद उच्च न्यायालय में अपील की जाएगी.

ज़्यादतियों का विरोध

बिनायक सेन
बिनायक सेन ने आदिवासियों के बीच स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया
डॉ बिनायक सेन मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल की छत्तीसगढ़ शाखा के पदाधिकारी रहे हैं.
इस संस्था के साथ काम करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में भूख से मौत और कुपोषण जैसे मुद्दों को उठाया और कई ग़ैर सरकारी जाँच दलों के सदस्य रहे.
उन्होंने अक्सर सरकार के लिए असुविधाजनक सवाल खड़े किए और नक्सली आंदोलन के ख़िलाफ़ चल रहे सलमा जुड़ुम की विसंगतियों पर भी गंभीर सवाल उठाए.
सलवा जुड़ुम के चलते आदिवासियों को हो रही कथित परेशानियों को स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया तक पहुँचाने में भी उनकी अहम भूमिका रही.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाक़े बस्तर में नक्सलवाद के ख़िलाफ़ चल रहे सलवा जुड़ुम को सरकार स्वस्फ़ूर्त जनांदोलन कहती रही है जबकि इसके विरोधी इसे सरकारी सहायता से चल रहा कार्यक्रम कहते हैं. सलवा जुड़ुम आंदोलन की मानवाधिकार संगठनों ने निंदा की और सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सवाल उठाए और आख़िर में छत्तीसगढ़ सरकार को इसे बंद करना पड़ा है.
पेशे से चिकित्सक डॉ बिनायक सेन ने समाजसेवा की शुरुआत सुपरिचित श्रमिक नेता शंकर गुहा नियोगी के साथ की और श्रमिकों के लिए बनाए गए शहीद अस्पताल में अपनी सेवाएँ देने लगे.
इसके बाद वे छत्तीसगढ़ के विभिन्न ज़िलों में लोगों के लिए सस्ती चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उपाय तलाश करने के लिए काम करते रहे.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान को उनके कॉलेज क्रिस्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर ने भी सराहा और पॉल हैरिसन अवॉर्ड दिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य और मानवाधिकार के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए जोनाथन मैन सम्मान दिया गया.


"यदि यही सब होता रहा तो इस देश के देसी अंग्रेजों की जमात इसी तरह के फैसले देती रहेगी, गरीब के हक़ की लडाई लड़ने वालों को जेल भेजती रहेगी .अब वक़्त आ गया है जब इन देसी अंग्रेजों की खैरियत लेनी होगी, अब शांति के नामपर ये देसी अंग्रेज सुधारों की तरफ देखने की इज़ाज़त नहीं देंगे.कमोबेश यही हालात पूरे देश में होते जा रहे हैं सर्वोच्च न्यायालय के बयान अपने ही उच्च न्यायालयों के बारे में क्या कह रहे हैं और यह मिडिया  उन्हें किस तरह से प्रचारित कर रहा है.
विनायक सेन को राजद्रोह में उम्रकैद
रायपुर।
Story Update : Saturday, December 25, 2010    2:32 AM
सामाजिक कार्यकर्ता विनायक सेन, नक्सल विचारक नारायण सान्याल और कोलकाता के कारोबारी पीयूष गुहा को शुक्रवार को राजद्रोह का दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई। तीनों पर माओवादियों के साथ साठगांठ करने का आरोप था। अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश बीपी वर्मा ने तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (राजद्रोह) और 120बी (षड्यंत्र) तथा छत्तीसगढ़ विशेष लोक सुरक्षा कानून के तहत दोषी ठहराया। 58 वर्षीय डॉक्टर और पीपुल्स यूनियन आफ सिविल लिबर्टीज के उपाध्यक्ष सेन पर आरोप था कि उन्होंने जेल में बंद सान्याल के संदेश वाहक के तौर पर काम किया और सान्याल के संदेश और पत्र भूमिगत माओवादियों तक पहुंचाए। सेन को 14 मई 2007 को बिलासपुर में गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल मई में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के पहले वह दो साल तक जेल में रहे।

सान्याल को 2006 में गिरफ्ततार किया था
सान्याल (67) को आंध्र प्रदेश के खम्मम में जनवरी 2006 में गिरफ्तार किया गया था जबकि गुहा (35) को एक साल बाद मई में गिरफ्तार किया गया था। दोनों उस समय से जेल में हैं। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि वे नेटवर्क स्थापित करने में माओवादियों की मदद कर रहे थे। सेन के वकील महेंद्र दुबे ने कहा कि वे फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। तीनों आरोपियों को राजद्रोह में उम्रकैद की सजा के अलावा छत्तीसगढ़ विशेष लोक सुरक्षा कानून के तहत दो साल की सजा सुनाई गई और एक हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया। तीनों को गैरकानूनी गतिविधियां निवारण कानून के तहत भी दोषी ठहराया गया और उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई और एक एक हजार रुपये का जुर्माना किया गया। सान्याल को कानून की धारा 20 के तहत 10 साल की सजा सुनाई गई और दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। दुबे ने बताया कि सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। सेन की पत्नी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फैसले पर निराशा जताई है।

विनायक सेन को सजा पर जताई निराशा
सामाजिक कार्यकर्ता विनायक सेन को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के फैसले पर दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राजिंदर सच्चर समेत कई जानेमाने लोगों ने निराशा जताई है। हालांकि कांग्रेस ने अदालत के फैसले की आलोचना को खारिज कर दिया है। शुक्रवार को जस्टिस सच्चर ने कहा कि पीपुल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) इस फैसले को चुनौती देगी। इसके अलावा गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम को भी चुनौती दी जाएगी, जिसके तहत सेन को दोषी ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि यह कानून असंवैधानिक है। यह कहना गलत है कि सेन देश के हितों के खिलाफ काम कर रहे थे। सेन को सजा पर उनकी पत्नी एलिना और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी निराशा जाहिर की। एलिना ने कहा कि यह फैसला तर्कसंगत नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने भी फैसले को अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि सेन को राजद्रोह में सजा सुनाए जाने के खिलाफ हम हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

हालांकि दिल्ली में कांग्रेस ने कहा कि अदालत के फैसले की आलोचना करना बिलकुल गलत है, जबकि कानूनी प्रक्रिया अभी पूरी भी नहीं हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पूरे दो साल चले मुकदमे के बाद यह फैसला आया है। भारत की न्यायिक प्रक्रिया में कोई पक्षपात नहीं होता है और दुनिया भर में हमारी न्यायिक व्यवस्था की सराहना होती है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला मामला है जिसमें कोर्ट ने राजद्रोह और छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा अधिनियम के तहत किसी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। विनायक सेन की गिरफ्तारी का देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम मानवाधिकार संगठनों ने विरोध किया था।

विनायक सेन समेत तीन को उम्रकैद

Dec 24, 02:49 pm
रायपुर। मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉक्टर बिनायक सेन को अदालत ने देशद्रोह मामले में दोषी ठहराते हुए शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उनके साथ नक्सल विचारक नारायण सान्याल और कोलकाता के कारोबारी पियूष गुहा को भी इस मामले में उम्र कैद दी गई है।
सेन के वकील ने कहा है कि वह निचली अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। सेन की पत्नी एलिना और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फैसले को निराशाजनक बताया।
इन तीनों पर माओवादियों से संबंध रखने, देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप था। अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश बी.पी. वर्मा ने तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए [राजद्रोह] और 120बी [षड्यंत्र] तथा छत्तीसगढ़ विशेष लोक सुरक्षा कानून के तहत दोषी ठहराया। इस संबंध में सान्याल और गुहा पिछले दो-ढाई साल से जेल में कैद हैं।
-सान्याल के संदेशवाहक हैं बिनायक सेन : 58 वर्षीय डॉक्टर और पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के उपाध्यक्ष [पीयूसीएल] सेन पर आरोप था कि उन्होंने जेल में बंद सान्याल के संदेशवाहक के तौर पर काम किया और भूमिगत माओवादियों तक संदेश पहुंचाए।
सेन को 14 मई 2007 को बिलासपुर में गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल मई में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के पहले वह दो साल तक जेल में रहे। जबकि 67 वर्षीय सान्याल को आंध्र प्रदेश के खम्मम में जनवरी 2006 में और 35 वर्षीय गुहा को एक साल बाद मई में गिरफ्तार किया गया था। दोनों तब से जेल में हैं। उन पर आरोप है कि वे नेटवर्क स्थापित करने में माओवादियो की मदद कर रहे थे।
उम्र कैद के अलावा छत्तीसगढ़ विशेष लोक सुरक्षा कानून के तहत तीनों को दो साल की सजा और एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही तीनों को गैरकानूनी गतिविधियां निवारण कानून के तहत भी दोषी करार देते हुए पांच साल और एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। ये सारी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
सच्चर ने की फैसले की निंदा
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिंदर सच्चर ने छत्तीसगढ़ की एक अदालत द्वारा मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉक्टर बिनायक सेन को देशद्रोह का दोषी ठहराए जाने पर हैरानी जताई है।
सच्चर ने यहां कहा कि मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन
सिविल लिबर्टीज [पीयूसीएल] इस फैसले के साथ ही गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम निरोधक कानून को भी चुनौती देगा। सेन को इस कानून के तहत ही दोषी करार दिया गया है। उन्होंने कहा, 'यह कहना हैरान करने वाला है कि डॉक्टर सेन देशहित के खिलाफ काम कर रहे थे। जिस गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत उन्हें दोषी ठहराया गया, वह असंवैधानिक है।'
पेशे से बाल रोग चिकित्सक 58 वर्षीय सेन पीयूसीएल के उपाध्यक्ष भी हैं।
-------------
दैनिक भाष्कर 

छत्तीसगढ़ : बिनायक सेन राजद्रोही करार , मिली उम्रकैद


रायपुर.नक्सलियों की मदद करने के आरोप में पीयूसीएल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. बिनायक सेन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। उनके साथ नारायण सान्याल व पीजूष गुहा को भी आजीवन कारावास झेलनी होगी। ढाई साल चले लंबे मुकदमे के बाद तीनों पर राजद्रोह का आरोप साबित हो गया।

द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश बीपी वर्मा ने खचाखच भरे कोर्ट रूम में ९२ पन्नों के जजमेंट में तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

तीनों ही आरोपियों पर नक्सलियों के साथ ही ऐसे संगठनों की मदद करने का आरोप है, जिन्हें राज्य सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है। सरकार के खिलाफ आचरण व षड्यंत्र करने के आरोप में ही तीनों के खिलाफ फैसला सुनाया गया।

सरकारी वकील टीसी पंड्या ने बताया कि डा. सेन सहित सान्याल व गुहा पर राजद्रोह के चार्ज लगे थे। आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत तीनों को उम्रकैद व 5 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई।

इसके अलावा अन्य धाराओं में भी उन्हें सजा दी गई। गौरतलब है कि राजद्रोह का मुकदमा 30 अप्रैल 2008 को शुरू हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में फैसला सुनाने के निर्देश दिए थे।

पांच मामलों में सजा 

तीनों ही आरोपियों को पांच धाराओं में सजा मिली। आईपीसी की धारा 124 ए व 120 बी के तहत राजद्रोह में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। साथ ही 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धारा 8 - 1 में दो साल की सजा व एक हजार रुपए जुर्माना, 8 - 2 में एक साल की सजा व एक हजार रुपए जुर्माना, 8 - 3 में तीन साल की सजा व एक हजार रुपए जुर्माना, 8 - 5 में 5 साल की सजा व एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

विधि विरुद्ध निवारण अधिनियम की धारा 39 - 2 के तहत 5 साल की सजा व एक हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। नारायण सान्याल पर विधि विरूद्ध निवारण अधिनियम की धारा 20 के तहत 10 साल की सजा व दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

सुनवाई एक नजर में

> अभियोजन पक्ष की ओर से 153 गवाह बनाए गए।

> इनमें से 97 के बयान दर्ज किए गए, बाकी 56 गवाह या तो बुलाए नहीं गए या फिर उन्हें छोड़ दिया गया।

> अभियोजन पक्ष की ओर से 417 और बचाव पक्ष की ओर से 56 दस्तावेज पेश किए गए।

> 25 दौर का ट्रायल चला। इनमें अभियोजन के 97 गवाहों में से 6 गवाह पक्ष द्रोही करार दिए गए।

सिर्फ डा. सेन को मिली थी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने 25 मई 2009 को डा. बिनायक सेन को जमानत पर रिहा कर दिया था। तब से लेकर अब तक लगभग डेढ़ साल से वे हर पेशी में कोर्ट में उपस्थित होते रहे। सजा मिलते ही उन्हें सान्याल व गुहा के साथ जेल दाखिल कर दिया गया।

हाईकोर्ट में अपील करेंगे 

डा. सेन की पत्नी इलिना सेन ने बताया कि फैसले से वे काफी दुखी है। उन्हें अब भी देश के कानून पर भरोसा है। अब वे हाईकोर्ट में अपील करेंगी।

सेन के खिलाफ सबूत

> जेल में बंद नारायण सान्याल द्वारा डॉ बिनायक सेन को लिखा गया पोस्टकार्ड। इस पर जेल अथारिटी की मुहर लगी हुई थी। इसमें स्वास्थ्य और मुकदमे के बारे में लिखा हुआ था।

> जेल में बंद मदन लाल बंजारा(सीपीआई माओवादी के सदस्य) द्वारा बिनायक सेन को लिखा गया पत्र।

> एक बुकलेट, जिसमें सीपीआई (पिपुल्स वार) और माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर के एकता के बारे में लिखा हुआ था।

> अंग्रेजी में लिखे हुए लेख की फोटो कॉपी। इसका शीर्षक, नक्सल मूवमेंट ट्राइबल्स एण्ड वूमेंस मूवमेंट के बारे में लिख हुआ था।

> चार पन्ने के पत्र की फोटो कॉपी। एंटी-यूएस इंपिरियलिस्ट फ्रंट गठित करने से संबंधित बातें थी उसमें।

> आठ पन्ने का लेख, जिसमें क्रांतिकारी जनवादी मोर्चा और वैश्वीकरण आवाम भारतीय क्षेत्र के बारे में लिखा हुआ था।

बदले तीन जज

राजद्रोह के मुकदमे में तीन जजों ने अलग-अलग सुनवाई की। सबसे पहले अपर सत्र न्यायाधीश बीएस सलूजा की कोर्ट में मुकदमा चला। इसके बाद एडीजे गणपत राव की कोर्ट में मुकदमा चला। अंत में फैसला एडीजे बीपी वर्मा ने दिया।

सेन समर्थकों में गुस्सा 

फैसले से सेन समर्थक नाराज हैं। कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने फैसले को अतार्किक बताया। डॉ. सेन के सुप्रीम कोर्ट में वकील रहे कॉलिन गोंजालविज ने कहा कि न तो कोई हथियार बरामद हुआ, न हिंसा का कोई सबूत मिला।

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस और पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) के प्रमुख राजेंद्र सच्चर और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने सेन को देशद्रोही करार देने वाले फैसले से असहमति जाहिर की है।

असित कुमार सेनगुप्ता को आठ साल की सजा

नक्सली गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपों में घिरे असित कुमार सेनगुप्ता को नवम अपर सत्र न्यायाधीश ओपी गुप्ता ने शुक्रवार को सजा सुनाई। असित को विधि विरुद्ध क्रियाकलापों से जुड़े होने की वजह से 8 साल की सजा सुनाई गई है।

असित को 22 जनवरी 2008 को रायपुर, गबरापारा में एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप है कि वह मकान में माओवादियों के साथ मिलकर भारत सरकार के विरुद्ध षडयंत्र रच रहा था।

इसके अलावा कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का सदस्य होते हुए नक्सली साहित्य छपवाकर उन्हें बेचा करता था और नौजवानों को संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था।

वह उग्रवादी संगठन के क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उसका सदस्य रहा और संगठन के लिए काम करता रहा। उसके मकान में आए दिन संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था।

न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद असित को 124 ए आईपीसी में तीन साल कठोर कारावास, 18, 39(2) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप के तहत आठ साल कठोर कारावास और छत्तीसगढ़ जनसुरक्षा अधिनियम की धारा 8 (1)(3)(5) में तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। असित पर प्रत्येक धारा में पॉंच-पॉंच सौ रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है जिसे नहीं पटाने की स्थिति में सजा बढ़ाई जाएगी।

कब,कहां और कैसे हुई गिरफ्तारी

असित की नक्सलियों से संबंध होने की सूचनाएं लगातार पुलिस को मिल रही थीं। इस पर पुलिस ने 22 जनवरी 2008 को असित के किराए के मकान में देर रात छापा मारा था। मुल्जिम के मकान से कई नक्सली साहित्य बरामद हुए थे।

इस पर पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा विवेचना के दौरान भी पुलिस ने इसके पास से कई नक्सली साहित्य और पत्र-पत्रिकाएं बरामद की थी। आरोपी के पास से बरामद साहित्यों में सरकार के खिलाफ नक्सली गतिविधियों को बढ़ावा देने का उल्लेख था।


कोर्ट में तनाव का था अंदेशा!

नागरिक अधिकार कार्यकर्ता विनायक सेन को राजद्रोह के तहत दोषी करार दिए जाने के फैसले के बाद जबर्दस्त तनाव की स्थिति बन गई। कोर्ट में मौजूद पीयूसीएल (पीयूपल्स यूनियन फार सिविल लिबरटिस) समेत तमाम संगठनों के कार्यकर्ता बिफर उठे। उन्होंने फैसले का कड़ा विरोध किया।

विनायक के परिवार वालों ने फैसले का कड़ा विरोध करते हुए आक्रामक तेवर भी दिखाए। पुलिस को इसका पहले से अंदाजा था। एसआईबी (स्टेट इंटिलिजेंस ब्यूरो) ने पहले ही फोर्स को एलर्ट कर दिया था कि फैसले के विरोध में किसी तरह की अव्यवस्था निर्मित हो सकती है।

लिहाजा पुलिस ने सुबह से ही सुरक्षा की चाकचौबंध व्यवस्था कर रखी थी। आसपास तमाम जवानों को तैनात किया गया था जो सादी वर्दी में तमाम गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।

पुलिस की टीम ने फैसले को लेकर एक दिन पहले से कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच कर ली थी। किसी भी बाहरी तत्व को भीतर घुसने नहीं दिया गया। हर एक व्यक्ति पर नजर रखी गई और आने-जाने वालों की तलाशी भी ली गई।

कोर्ट परिसर में किसी तरह की अव्यवस्था निर्मित न होने पाए, इसके लिए भी फोर्स जगह-जगह तैनात रही।

पुलिस ने 200 से ज्यादा जवानों की कोर्ट परिसर में डच्यूटी लगाई थी। 100 से ज्यादा गनमेन कोर्ट से लेकर जेल परिसर तक तैनात रखे गए थे। विनायक सेन, नारायण सान्याल और पीयूष को जिस डग्गे में ले जाया गया, उसे भी कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था। पुलिस के जवान पूरे इलाके के घेरे हुए थे।

इंटिलिजेंस सूत्रों के मुताबिक नक्सली वारदात या किसी प्रकार की छिटपुट गतिविधियां होंगी, इसका पुलिस को शक था। अफसरों को तमाम नागरिक संगठनों से जुड़े लोगों पर भी नजर रखने की हिदायत दी गई थी।

विनायक से मिलने वालों पर कड़ी नजर

विनायक सेन, नारायण सान्याल और पीयूष गुहा से मिलने आने वालों पर कड़ी नजर रखी गई। उनसे मिलने पहुंचे तमाम संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर भी चौकस निगाहें रखी गई थी।

परिवार वाले फैसले के खिलाफ किस तरह का कदम उठाएंगे और उनके आगे की क्या योजनाएं होंगी, इसे लेकर भी पुलिस ने अपने आदमी चारों तरफ फैला रखे थे। खासकर परिवार के सदस्यों और उनके रिश्तेदारों व मित्रों की हरकतों को वाच किया जा रहा था। पुलिस की अलग-अलग टीम को संगठनों और उनके कार्यकर्ताओं पर निगाह रखने के टॉस्क सौंपे गए हैं।

विनायक सेन- कब क्या हुआ>

14 मई 2007 :

बिनायक सेन को बिलासपुर से अनलाफुल एक्टीविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट और छत्तीसगढ़ स्पेशल पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट(17) के तहत गिरफ्तार किया गया। इनपर जेल में बंद माओवादी नेता नारायण सान्याल और व्यापारी पियूश गुहा से संपर्क होने के आरोप।

> 16 मई 2007 :

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने छत्तीसगढ़ सरकास से बिनायक सेन को तत्काल छोड़ने को कहा साथ में चेतावनी दी कि अगर नहीं रिहा किया तो मानवाधिकार हनन का आरोप लगेगा।

> 20 जून 2007 :

पिपुलस यूनियन फार सिविल लिबर्टी का एक डेलिगेशन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मिलकर बिनायक सेन के रिहाई की अपील की।

> 31 अगस्त 2007:

सेन की रिहाई की याचिका को सुनते हुए सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी किया। वरिष्ठ काउंसिल सोली सोराबजी का दावा था कि कि बिनायक सेन को 14 मई से गैरकानूनी ढंग से और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर नक्सलियों का सहयोग करने के आरोप में फंसाया गया है।

> 29 अप्रैल 2008 :

न्यूयार्क की ह्यूमन राइट्स वाच ने रायपुर में बिनायक सेन के मुकदमें की सुनवाई के एक दिन पहले स्टेटमेंट जारी किया और मुकदमें की पारदर्शी सुनवाई पर सवाल उठाया।

> 15 मई 2007:

रायपुर की कोर्ट ने बिनायक सेन की जमानत को खारिज करते हुए 18 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

> मई 26 से जून 4, 2007:

कोर्ट के आदेश से निराश सेन के समर्थकों ने अलग-अलग स्थानों में रैलियां हुईं।

> 23 जुलाई2007: 

जमानत के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल।

> 3 अगस्त 2007:

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिनायक सेन के खिलाफ आरोप पत्र दखिल किया।

> मई 4, 2008 :

सेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी किया।

> 11 अगस्त 2008 :

हाईकोर्ट में दूसरी जमानत याचिका दाखिल हुई।

> 21 अक्टूबर 2008 : 

सेन ने दक्षिण बस्तर में शांति की अपील की।

> 25 मई 2009 : 

खराब स्वास्थ की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने बिनायक सेन की जमानत मंजूर किया।

> 24 दिसंबर 2010 : 

रायपुर के सेशन कोर्ट ने बिनायक सेन को राजद्रोह और माओवादियों को मदद करने का दोषी पाया गया।बिनायक अएवं अन्य दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

कौन है विनायक सेन

58 वर्षीय डा. बिनायक सेन शिशु रोग विशेषज्ञ है, जिसका जन स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में राज्य के आदिवासियों को सेवाएं प्रदान करने का 25 सालों का रिकार्ड है। सेन ने वेल्यूर के सीएमसी (क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज) से स्नातक की डिग्री हासिल की थी।

2004 में उसे पॉल हैरिशन नामक अवार्ड से नवाजा गया था। लंबे समय तक बिनायक ने चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं देने के साथ-साथ दूसरे कामों में भी समय दिया। राज्य मितानिन कार्यक्रम के तहत उसे राज्य सरकार केसाथ काम करने का मौका मिला।

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के समय में वो स्वास्थ्य विभाग के अतंर्गत राज्य सलाहकार कमेटी के सदस्य के पद पर नियुक्त रहे।

धीरे-धीरे सेन ने नागरिक आजादी और मानव अधिकार के कार्यो में रुचि बढ़ाई और वह राज्य के ऐसे सबसे पहले व्यक्तियों में गिने जाने लगे, जिन्होंने धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूखमरी और कुपोषण के खिलाफ एक खोजी रिपोर्ट तैयार की।

उसी समय उन्हें पीयूसीएल (पीयूपल्स यूनियन फॉर सिविल लीबरटिस) का राज्य अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया। उन्होंने सलवा जुडूम के खिलाफ लोगों का सबसे पहले ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद से ही उन पर नक्सलियों को समर्थन देने और उनके उद्देश्य के तहत काम करने का आरोप लगा।

बाद में पुलिस ने इसकी गंभीरता से जांच की, तो उनके खिलाफ राजद्रोह के तहत किए जाने वाले तमाम आरोपों में सबूत भी मिल गए। उनकी गिरफ्तारी हुई और फिर पिछले दो सालों से इस मामले में मुकदमा चलता रहा।

चूंकि वे राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के उपाध्यक्ष रहे, इसलिए उनके खिलाफ देशद्रोह के तहत युद्ध की योजना बनाने के लिए भी धारा लगाई गई। बाद में इसके ठोस सबूत नहीं मिल सके।
हिंदुस्तान दैनिक -
बिनायक सेन देशद्रोही साबित, आजीवन कारावास की सजा
रायपुर, एजेंसी
First Published:24-12-10 03:07 PM
Last Updated:24-12-10 05:32 PM

रायपुर की स्थानीय अदालत ने नक्सलियों का सहयोग करने के मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता बिनायक सेन, नक्सली विचारक नारायण सान्याल और कोलकाता के व्यापारी पीयूष गुहा को आजीवन कारावास की सजा सुनायी।
इससे पहले अदालत ने पीयूसीएल की राज्य इकाई के महासचिव बिनायक सेन को देशद्रोही करार दिया है। उनके वकील ने कहा है कि वह इस निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे।
रायपुर सेशन कोर्ट ने बिनायक सेन को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, लोगों को भड़काने, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के लिए काम के आरोप में दोषी करार दिया है।
बिनायक सेन के वकील ने कहा कि वह सेशन कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। पीयूसीएल की महासचिव कविता कृष्णमूर्ति ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह फैसला बिल्कुल गलत व अस्वीकार्य है, तथा वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगी।
बिनायक सेन को छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा कानून-2005 के अंतर्गत दोषी ठहराया गया है। उन्हें 14 मई 2007 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनपर नक्सलियों के लिए काम करने का आरोप पुलिस ने लगाया था।
दिसंबर 2007 ने सुप्रीम कोर्ट ने डॉ. सेन की जमानत को निरस्त कर दिया। स्वास्थ्यगत कारणों से मई 2009 में डॉ. सेन को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी। सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी 2011 तक इस मामले का फैसला देने की तारीख निश्चित किया है।





बुधवार, 22 दिसंबर 2010

ये पिछड़ों की बात नहीं करते 'ये गुर्जर हैं' ?

(डॉ.लाल रत्नाकर)
समता या समानता के आधार पर आरक्षण की लडाई न लड़ना कहीं गुर्जरों पर भारी न पड़ जाय! इन्हें समझ आना चहिये ! पर लगता है ये समझेंगे नहीं  !
(दैनिक भाष्कर से साभार)

कोर्ट में आरक्षण की मांग खारिज होने से और भड़के गुर्जर, दूध सप्‍लाई रोकेंगे

गिरिराज अग्रवाल   |   Last Updated 19:17(22/12/10) 

पीलूपुरा/जयपुर. सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर पटरियों पर धरना दे रहे गुर्जरों को राजस्‍थान हाईकोर्ट ने करारा झटका दिया है। अदालत ने उनकी मांग नामंजूर कर दी है। गुर्जर अभी भी आंदोलन जारी रखने पर अड़े हैं। आरक्षण संघर्ष समिति ने गुर्जर समाज से दिल्ली में दूध की सप्लाई तुरंत रोकने का आह्वान किया है। बुधवार को पीलूपुरा और रसेरी गांव के समीप दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर जमे गुर्जरों को जाट समुदाय ने भी अपना समर्थन दे दिया। केंद्र ने गुर्जर आंदोलन के और तेज होने के बाद पैरा मिलिट्री फोर्स के 1500 जवान राजस्थान भेजे हैं। 


राजस्‍थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश अरूण मिश्र और न्यायाधीश महेश भगवती की खण्डपीठ ने कहा कि गुर्जरों को विशेष आरक्षण नहीं दिया जा सकता। राज्‍य सरकार यह प्रमाणित नहीं कर पाई है कि गुर्जरों को किस आधार पर पांच फीसदी आरक्षण दिया जाए। अदालत ने गुर्जरों को दिया गया 1 फीसदी आरक्षण जारी रखने के आदेश दिए।


अदालत ने सरकार को एक साल के भीतर गुर्जर सहित तमाम जातियों के आंकड़े जमा करने और गुर्जरों की आर्थिक स्थिति का आंकलन कर रिपोर्ट सौंपने को भी कहा। पीठ ने कहा कि तमिलनाडु का 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण का फार्मूला यहां लागू नहीं हो सकता। याचिकाकर्ता जी शर्मा ने पहले अदालत में याचिका दाखिल कर आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा होने पर आपत्ति की थी। इसी याचिका पर हाईकोर्ट ने आज फैसला सुनाया।


दिल्ली में दूध सप्लाई रोकने का आह्वान


राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष किरोड़ी सिंह बैसला ने हाई कोर्ट के निर्णय के बाद गुर्जर समाज को कहा है कि वे दिल्ली में दूध की सप्लाई तुरंत रोक दें। उन्होंने राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे यातायात को भी जाम करने का एलान किया है। फैसला आने के बाद धरना स्थल से फोन पर बात करते हुए कर्नल बैंसला ने कहा कि सरकार ने गुर्जर समाज की पैरवी ठीक तरह से अदालत में नहीं की, जिस कारण समाज के साथ न्याय नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज आंदोलन को और तेज करेगा।  


बैसला ने कहा कि वह राजस्थान सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे। उनका कहना है कि सरकार कुछ भी करे, उन्हें तो 5 प्रतिशत आरक्षण चाहिए। उन्होंने गुर्जरों की मांगों के संबंध में सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की जानकारी देने के उद्देश्य से अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन को भी छलावा बताया। उन्‍होंने कहा कि सरकार को बातचीत करनी है तो ट्रैक पर आएं। गृहमंत्री शांति धारीवाल का कहना है कि हम वार्ता को तैयार हैं, पर यह टेबल पर होगी।


पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर गुर्जरों की संख्या बढ़ती जा रही है। पीलूपुरा में जिस रेलवे ट्रैक पर आंदोलनकारी गुर्जर बैठे हैं, वहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसके बावजूद गुर्जर अलाव जला कर ट्रैक पर जमे हुए हैं।


जाटों ने दिया समर्थन


राष्ट्रीय जाट आरक्षण समिति ने भी गुर्जरों के आंदोलन को समर्थन दिया है। मंगलवार को पीलूपुरा में समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक की ओर से भेजे गए प्रतिनिधिमंडल ने इसकी घोषणा की। उधर, इस समिति के हरियाणा में प्रदेशाध्यक्ष हवासिंह सागवा ने भी आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाने की बात कही है।


छौंकड़ा पुलिस चौकी पर कब्जा जमाया


गुर्जरों ने मंगलवार को बयाना की छौंकड़ा पुलिस चौकी पर कब्जा कर लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह चौकी सोमवार को ही खाली कर दी गई थी। गुर्जर चौकी के कमरों और छत पर बैठे हैं।




8 किमी ट्रैक पर सिर्फ गुर्जर : छोटी-छोटी टोलियों में बंटे गुर्जर

मंगलवार, 21 दिसंबर 2010

मुसलमान मुलायम और आजम के जरखरीद गुलाम नहीं हैं


(जनतंत्र  से  साभार)

आजम खान की समाजवादी पार्टी में बहुप्रतीक्षित वापसी बहुत ही भावुक अंदाज में हुई। इतनी भावुकता यश चोपड़ा और करन जौहर की फिल्मों में ही देखने को मिलती है। भावुकता में ही दोनों के आंसू छलक पड़े और मुलायम सिंह यादव ने आजम खान को ’किस’ भी किया। फिल्मों की तरह बिछड़ने-मिलने की इस कहानी का आजम-मुलायम की नजर में हैप्पी एंड तो हो सकता है। लेकिन इस बात को मुसलमान तय करेंगे कि हैप्पी एंड हुआ है या पिक्चर अभी बाकी है।
आजम खान की वापसी को कुछ इस तरह लिया जा रहा है कि जैसे अब उत्तर प्रदेश का सारा मुसलमान सपा के साथ हो जाएगा। समाजवादी पार्टी के नेता यह न भूलें कि आजम खान मुसलमानों के ठेकेदार नहीं हैं। न ही मुसलमान आजम खान सरीखे नेताओं के जरखरीद गुलाम हैं। आजम खान ने सत्ता में रहते हुए मुसलमानों पर ऐसा कुछ एहसान नहीं किया है, जिसको चुकाने के लिए मुसलमान मरे जा रहे हों।
आजम खान तो सत्ता में रहते मलियाना कांड की जांच आयोग की रिपोर्ट तक सार्वजनिक नहीं करा पाए थे। आजम खान ने मलियाना कांड को हमेशा ही अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल किया आज भी करते हैं। सच तो यह है कि आजम खान ने नहीं मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी पर एहसान किया। उस एहसान के बदले में मुसलमानों को कुछ नहीं मिला।
मुलायम सिंह यादव ने सत्ता की खातिर या यूं कहें कि अपने ’परिवार’ की खातिर इतनी कलाबाजियां खाईं हैं कि उनकी विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग गया है। समाजवादी पार्टी एक तरह से मुलायम सिंह यादव के परिवार की पार्टी है। जब उनके परिवार के लगभग सभी सदस्य अपना ’कॅरियर’ राजनीति में ही बनाएंगे तो यही कहा जाएगा कि सपा मुलायम परिवार के लिए ’खाने-कमाने’ का जरिया मात्र है। हद तब हो गयी, जब फिरोजाबाद उपचुनाव में मुलायम ने अपनी बहु डिम्पल को उतार दिया। उनकी इस हरकत से जनता में संदेश गया था कि मुलायम सिंह यादव ’परिवार मोह’ मे पार्टी का बेड़ा गर्क करने पर तुल गए हैं। हम शुरू से ही कहते आएं हैं कि मुलायम सिंह यादव न तो कभी मुसलमानों के हितैषी थे और न कभी हो सकते हैं।
बाबरी मस्जिद-राममंदिर विवाद की देन समाजवादी पार्टी भाजपा की कार्बन कॉपी है। उत्तर प्रदेश में सपा और भाजपा में यह गठजोड़ था कि भाजपा हिन्दुओं की राजनीति करेगी तो सपा मुसलमानों की। दिन में दोनों राजनैतिक मंच से एक-दूसरे को कोसते जरूर थे, लेकिन शाम को मुलायम और कल्याण सिंह अमीनाबाद में लस्सी साथ ही बैठकर पीते थे। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अक्टूबर 1990 में उन्होंने कानून का सहारा लेकर बाबरी मस्जिद को शहीद होने से बचा लिया था। मुसलमानों ने मुलायम के उस एहसान का बदला उन्हें भरपूर समर्थन देकर अदा किया था। लेकिन यह शर्मनाक रहा कि मुसलमानों को मुलायम सिंह यादव ने केवल एक वोट बैंक समझकर उनकी अनदेखी की। वोट के बदले आजम खान सरीखे एक दो मुसलमानों को मंत्री बनाकर यह समझ लिया कि मुसलमानों को सत्ता में भागीदारी मिल गयी है। सरकारी नौकरियों में केवल अपनी जाति के लोगों को तरजीह दी। मुलायम सिंह यादव की सरकार एक तरह से यादवों की सरकार रही। मुसलमान केवल वोट देकर सरकार बनवाने तक ही सीमित रहे।
मुलायम सिहं यादव ने मुसलमानों को समाजवादी पार्टी का ’अंध भक्त’ समझ कर बहुत बड़ी गलती की थी। इसलिए उन्होंने वे सब काम किए जो, मुसलमानों को पसन्द नहीं थे। सपा से उस साक्षी महाराज को राज्यसभा में भेजा, जिसने गर्व से कहा था कि बाबरी मस्जिद पर सबसे पहला फावड़ा उसने चलाया था। मुसलमानों ने इसे बर्दाश्त किया। फिर कल्याण सिंह के बेटे राजबीर सिंह को मंत्री बनाया। मुसलमानों ने इसे भी सहा। सच यह भी है कि मुलायम सिंह यादव ने कल्याण सिंह को लोध वोटों के लालच में अपने साथ लिया था। लेकिन लोध वोट तो मिला नहीं, मुस्लिम भी छिटक गए। मुसलमान इस बात को नहीं पचा पाए कि जिस कल्याण सिंह को मुसलमान अपना दुश्मन मानते रहे हैं, उस आदमी को कैसे समाजवादी पार्टी में बर्दाश्त किया जा सकता है। हालांकि मुलायम सिंह ने कल्याण सिंह को सपा से बाहर करके और मुसलमानों से अपनी गलती की माफी मांग ली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मुसलमानों के सामने मुलायम सिंह यादव का चेहरा बेनकाब हो गया था।
अब आजम खान की बात करते हैं। कल्याण सिंह की वापसी पर ’नाराजगी’ जताने वाले आजम खान तब सपा में ही थे, जब साक्षी महाराज को राज्यसभा में भेजा गया था। आजम तब क्यों नाराज नहीं हुए थे। कल्याण सिंह का पुत्र राजबीर सिंह सपा सरकार में मंत्री बना, तब भी आजम सपा में ही थे। तब भी आजम क्यों चुप रहे। हकीकत यह है कि आजम खान को कल्याण सिंह को सपा में लिए जाने पर भी ऐतराज नहीं था। उनकी नाराजगी तो रामपुर से जया प्रदा को टिकट देने पर थी। आजम नहीं चाहते थे कि रामपुर सीट से जया प्रदा को टिकट दिया जाए। लेकिन तब मुलायम सिंह यादव इस भ्रम थे कि मुस्लिम वोटों की पूर्ति कल्याण सिंह की वजह से लोधों वोटों से पूरी हो जाएगी इसलिए आजम की नहीं सुनी गई। यकीन करिए रामपुर सीट मामले में मुलायम सिंह यादव आजम खान की मान लेते तो आजम को कल्याण सिंह भी कबूल थे। कल्याण सिंह को तो उन्होंने केवल ढाल बनाया था।
आजम खान की वापसी से सपा दोबारा में जान पड़ जाएगी यह केवल खामख्याली के अलावा कुछ नहीं है। बिहार ने संदेश दे दिया है कि जाति और धर्म की राजनीति करने वाले नेता अपने दिन गिनने शुरू कर दें। मंडल और कमंडल बीते जमाने की चीज हो चुकी हैं। आने वाले वक्त में विकास ही मुददा होगा। मुसलमान भी अब बाबरी मस्जिद का शोकगीत गाने के बजाय अपना और अपनी आने वाली नस्लों का उज्जवल भविष्य चाहते हैं। इस बात को आजम खान भी समझ लें और मुलायम सिंह भी, अब किसी के पार्टी में आने या जाने से मुसलमान अपना एजेंडा तय नहीं करेंगे। जो राजनैतिक दल आज तक भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लेते आए हैं, वे सभी इस बात को भी समझ लें कि मुसलमानों के वोट चाहिए तो मुसलमानों को भी कुछ देना पड़ेगा।

सलीम अख्तर सिद्दीकी

बी एस पी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति Date : 24-11-2024

बी एस पी  द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति Date : 24-11-2024 (1) सुश्री मायावती जी की प्रेसवार्ता यह आमचर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरि...