अंग्रेजों के ज़माने में अंग्रेजों के खिलाफ बोलने वाले उनकी नज़र में जैसे देशद्रोही थे, आज उन्ही की नाजायज औलादें उसी तरह से देश के बड़े ओहदों एवं 'न्याय' के पदों पर बैठकर खुलेआम 'अन्याय' को न्याय में तब्दील कर रहे हैं. सत्ता में बैठे हुए लोग इनसे यह सब करवा रहे है!
बी बी सी की यह खबर इसका उदहारण ही नहीं 'सत्ता' की सच्चाई है -
बिनायक सेन को देशद्रोह के लिए उम्रकैद
छत्तीसगढ़ की एक अदालत ने नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता बिनायक सेन को देशद्रोह के लिए उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है.
अदालत ने उन्हें नक्सलियों के साथ साँठगाँठ और उनकी सहायता के आरोप में राजद्रोह और विद्रोह का दोषी पाया है.
उनके साथ नक्सली समर्थक नारायण सान्याल और कोलकाता के पीयूष गुहा को भी उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है.
डॉ. बिनायक सेन को मई, 2007 में बिलासपुर से गिरफ़्तार किया गया था.
उन पर आरोप लगाया गया था कि वे नक्सल समर्थक नारायण सान्याल का पत्र भूमिगत नक्सली नेताओं तक पहुँचाने जा रहे थे.
वे दो वर्षों तक जेल में रहे और आख़िर मई, 2009 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें ज़मानत मिल सकी थी.
लेकिन अदालत के इस फ़ैसले के बाद एक बार फिर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है.
बिनायक शुरु से राज्य सरकार के आरोपों का खंडन करते रहे हैं और कहते रहे हैं कि वो नक्सलियों का साथ नहीं देते लेकिन वो साथ ही राज्य सरकार की ज्यादतियों का भी विरोध करते रहे हैं.
उनकी गिरफ़्तारी पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई है. पीयूसीएल ने इस 'वाहियात फ़ैसला' बताया है तो सीपीएम ने इसे 'न्यायप्रणाली का मज़ाक' बताया है.
सज़ा
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर तो इस देश में गैंगस्टर खुले घूमते रहते हैं और दूसरी ओर 30 सालों तक ग़रीबों और आदिवासियों के बीच सेवाकार्य करने वाले को देशद्रोही का दोषी ठहराया जाता है
इलीना सेन, बिनायक सेन की पत्नी
रायपुर में अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीपी वर्मा ने बिनायक सेन, नारायण सान्याल और पीयूष गुहा तीनों को भारतीय दंड विधान की धारा 124 (देशद्रोह) और 120 बी (षडयंत्र) और छत्तीसगढ़ के जनसुरक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है.
उन्हें ग़ैरक़ानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत भी सज़ा सुनाई गई है. सारी सज़ाएँ साथ चलेंगीं.
बिनायक सेन को अदालत ने नारायण सान्याल का पत्र भूमिगत नक्सली नेताओं तक पहुँचाने का दोषी पाया जबकि पीयूष गुहा नक्सलियों को संगठित होने में सहायता देने का दोषी पाया.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिस जनसुरक्षा अधिनियम के तहत बिनायक सेन को गिरफ़्तार किया था उस क़ानून का वे तब से विरोध कर रहे थे जब सरकार ने इसे लागू करने का फ़ैसला किया था.
उनका तर्क था कि इस क़ानून का सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के ख़िलाफ़ दुरुपयोग किया जा सकता है.
बहुत से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस क़ानून को 'पोटा से भी ख़तरनाक' बताया था.
'फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे'
बिनायक सेन की पत्नी और सुपरिचित सामाजिक कार्यकर्ता इलीना सेन ने इस फ़ैसले का विरोध करते हुए कहा है कि यह दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है.
उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर तो इस देश में गैंगस्टर खुले घूमते रहते हैं और दूसरी ओर 30 सालों तक ग़रीबों और आदिवासियों के बीच सेवाकार्य करने वाले को देशद्रोही का दोषी ठहराया जाता है."
इलीना सेन ने कहा है कि इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ एक बार फिर लंबा संघर्ष करना होगा लेकिन हम ये लड़ाई लड़ेंगे.
विनायक सेन के वकील ने कहा है कि इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में अपील की जाएगी.
जबकि पीयूसीएल की कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने भी कहा है कि इस फ़ैसले का अध्ययन करने के बाद उच्च न्यायालय में अपील की जाएगी.
ज़्यादतियों का विरोध
डॉ बिनायक सेन मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल की छत्तीसगढ़ शाखा के पदाधिकारी रहे हैं.
इस संस्था के साथ काम करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में भूख से मौत और कुपोषण जैसे मुद्दों को उठाया और कई ग़ैर सरकारी जाँच दलों के सदस्य रहे.
उन्होंने अक्सर सरकार के लिए असुविधाजनक सवाल खड़े किए और नक्सली आंदोलन के ख़िलाफ़ चल रहे सलमा जुड़ुम की विसंगतियों पर भी गंभीर सवाल उठाए.
सलवा जुड़ुम के चलते आदिवासियों को हो रही कथित परेशानियों को स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया तक पहुँचाने में भी उनकी अहम भूमिका रही.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाक़े बस्तर में नक्सलवाद के ख़िलाफ़ चल रहे सलवा जुड़ुम को सरकार स्वस्फ़ूर्त जनांदोलन कहती रही है जबकि इसके विरोधी इसे सरकारी सहायता से चल रहा कार्यक्रम कहते हैं. सलवा जुड़ुम आंदोलन की मानवाधिकार संगठनों ने निंदा की और सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सवाल उठाए और आख़िर में छत्तीसगढ़ सरकार को इसे बंद करना पड़ा है.
पेशे से चिकित्सक डॉ बिनायक सेन ने समाजसेवा की शुरुआत सुपरिचित श्रमिक नेता शंकर गुहा नियोगी के साथ की और श्रमिकों के लिए बनाए गए शहीद अस्पताल में अपनी सेवाएँ देने लगे.
इसके बाद वे छत्तीसगढ़ के विभिन्न ज़िलों में लोगों के लिए सस्ती चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उपाय तलाश करने के लिए काम करते रहे.
"यदि यही सब होता रहा तो इस देश के देसी अंग्रेजों की जमात इसी तरह के फैसले देती रहेगी, गरीब के हक़ की लडाई लड़ने वालों को जेल भेजती रहेगी .अब वक़्त आ गया है जब इन देसी अंग्रेजों की खैरियत लेनी होगी, अब शांति के नामपर ये देसी अंग्रेज सुधारों की तरफ देखने की इज़ाज़त नहीं देंगे.कमोबेश यही हालात पूरे देश में होते जा रहे हैं सर्वोच्च न्यायालय के बयान अपने ही उच्च न्यायालयों के बारे में क्या कह रहे हैं और यह मिडिया उन्हें किस तरह से प्रचारित कर रहा है.
विनायक सेन को राजद्रोह में उम्रकैद | |
रायपुर। | |
Story Update : Saturday, December 25, 2010 2:32 AM | |
सामाजिक कार्यकर्ता विनायक सेन, नक्सल विचारक नारायण सान्याल और कोलकाता के कारोबारी पीयूष गुहा को शुक्रवार को राजद्रोह का दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई। तीनों पर माओवादियों के साथ साठगांठ करने का आरोप था। अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश बीपी वर्मा ने तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (राजद्रोह) और 120बी (षड्यंत्र) तथा छत्तीसगढ़ विशेष लोक सुरक्षा कानून के तहत दोषी ठहराया। 58 वर्षीय डॉक्टर और पीपुल्स यूनियन आफ सिविल लिबर्टीज के उपाध्यक्ष सेन पर आरोप था कि उन्होंने जेल में बंद सान्याल के संदेश वाहक के तौर पर काम किया और सान्याल के संदेश और पत्र भूमिगत माओवादियों तक पहुंचाए। सेन को 14 मई 2007 को बिलासपुर में गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल मई में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के पहले वह दो साल तक जेल में रहे। सान्याल को 2006 में गिरफ्ततार किया था सान्याल (67) को आंध्र प्रदेश के खम्मम में जनवरी 2006 में गिरफ्तार किया गया था जबकि गुहा (35) को एक साल बाद मई में गिरफ्तार किया गया था। दोनों उस समय से जेल में हैं। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि वे नेटवर्क स्थापित करने में माओवादियों की मदद कर रहे थे। सेन के वकील महेंद्र दुबे ने कहा कि वे फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। तीनों आरोपियों को राजद्रोह में उम्रकैद की सजा के अलावा छत्तीसगढ़ विशेष लोक सुरक्षा कानून के तहत दो साल की सजा सुनाई गई और एक हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया। तीनों को गैरकानूनी गतिविधियां निवारण कानून के तहत भी दोषी ठहराया गया और उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई और एक एक हजार रुपये का जुर्माना किया गया। सान्याल को कानून की धारा 20 के तहत 10 साल की सजा सुनाई गई और दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। दुबे ने बताया कि सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। सेन की पत्नी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फैसले पर निराशा जताई है। विनायक सेन को सजा पर जताई निराशा सामाजिक कार्यकर्ता विनायक सेन को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के फैसले पर दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राजिंदर सच्चर समेत कई जानेमाने लोगों ने निराशा जताई है। हालांकि कांग्रेस ने अदालत के फैसले की आलोचना को खारिज कर दिया है। शुक्रवार को जस्टिस सच्चर ने कहा कि पीपुल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) इस फैसले को चुनौती देगी। इसके अलावा गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम को भी चुनौती दी जाएगी, जिसके तहत सेन को दोषी ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि यह कानून असंवैधानिक है। यह कहना गलत है कि सेन देश के हितों के खिलाफ काम कर रहे थे। सेन को सजा पर उनकी पत्नी एलिना और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी निराशा जाहिर की। एलिना ने कहा कि यह फैसला तर्कसंगत नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने भी फैसले को अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि सेन को राजद्रोह में सजा सुनाए जाने के खिलाफ हम हाईकोर्ट में अपील करेंगे। हालांकि दिल्ली में कांग्रेस ने कहा कि अदालत के फैसले की आलोचना करना बिलकुल गलत है, जबकि कानूनी प्रक्रिया अभी पूरी भी नहीं हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पूरे दो साल चले मुकदमे के बाद यह फैसला आया है। भारत की न्यायिक प्रक्रिया में कोई पक्षपात नहीं होता है और दुनिया भर में हमारी न्यायिक व्यवस्था की सराहना होती है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला मामला है जिसमें कोर्ट ने राजद्रोह और छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा अधिनियम के तहत किसी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। विनायक सेन की गिरफ्तारी का देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम मानवाधिकार संगठनों ने विरोध किया था। Dec 24, 02:49 pm रायपुर। मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉक्टर बिनायक सेन को अदालत ने देशद्रोह मामले में दोषी ठहराते हुए शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उनके साथ नक्सल विचारक नारायण सान्याल और कोलकाता के कारोबारी पियूष गुहा को भी इस मामले में उम्र कैद दी गई है। सेन के वकील ने कहा है कि वह निचली अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। सेन की पत्नी एलिना और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फैसले को निराशाजनक बताया। इन तीनों पर माओवादियों से संबंध रखने, देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप था। अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश बी.पी. वर्मा ने तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए [राजद्रोह] और 120बी [षड्यंत्र] तथा छत्तीसगढ़ विशेष लोक सुरक्षा कानून के तहत दोषी ठहराया। इस संबंध में सान्याल और गुहा पिछले दो-ढाई साल से जेल में कैद हैं। -सान्याल के संदेशवाहक हैं बिनायक सेन : 58 वर्षीय डॉक्टर और पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के उपाध्यक्ष [पीयूसीएल] सेन पर आरोप था कि उन्होंने जेल में बंद सान्याल के संदेशवाहक के तौर पर काम किया और भूमिगत माओवादियों तक संदेश पहुंचाए। सेन को 14 मई 2007 को बिलासपुर में गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल मई में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के पहले वह दो साल तक जेल में रहे। जबकि 67 वर्षीय सान्याल को आंध्र प्रदेश के खम्मम में जनवरी 2006 में और 35 वर्षीय गुहा को एक साल बाद मई में गिरफ्तार किया गया था। दोनों तब से जेल में हैं। उन पर आरोप है कि वे नेटवर्क स्थापित करने में माओवादियो की मदद कर रहे थे। उम्र कैद के अलावा छत्तीसगढ़ विशेष लोक सुरक्षा कानून के तहत तीनों को दो साल की सजा और एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही तीनों को गैरकानूनी गतिविधियां निवारण कानून के तहत भी दोषी करार देते हुए पांच साल और एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। ये सारी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। सच्चर ने की फैसले की निंदा नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिंदर सच्चर ने छत्तीसगढ़ की एक अदालत द्वारा मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉक्टर बिनायक सेन को देशद्रोह का दोषी ठहराए जाने पर हैरानी जताई है। सच्चर ने यहां कहा कि मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन सिविल लिबर्टीज [पीयूसीएल] इस फैसले के साथ ही गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम निरोधक कानून को भी चुनौती देगा। सेन को इस कानून के तहत ही दोषी करार दिया गया है। उन्होंने कहा, 'यह कहना हैरान करने वाला है कि डॉक्टर सेन देशहित के खिलाफ काम कर रहे थे। जिस गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत उन्हें दोषी ठहराया गया, वह असंवैधानिक है।' पेशे से बाल रोग चिकित्सक 58 वर्षीय सेन पीयूसीएल के उपाध्यक्ष भी हैं। ------------- दैनिक भाष्कर छत्तीसगढ़ : बिनायक सेन राजद्रोही करार , मिली उम्रकैदरायपुर.नक्सलियों की मदद करने के आरोप में पीयूसीएल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. बिनायक सेन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। उनके साथ नारायण सान्याल व पीजूष गुहा को भी आजीवन कारावास झेलनी होगी। ढाई साल चले लंबे मुकदमे के बाद तीनों पर राजद्रोह का आरोप साबित हो गया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश बीपी वर्मा ने खचाखच भरे कोर्ट रूम में ९२ पन्नों के जजमेंट में तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई। तीनों ही आरोपियों पर नक्सलियों के साथ ही ऐसे संगठनों की मदद करने का आरोप है, जिन्हें राज्य सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है। सरकार के खिलाफ आचरण व षड्यंत्र करने के आरोप में ही तीनों के खिलाफ फैसला सुनाया गया। सरकारी वकील टीसी पंड्या ने बताया कि डा. सेन सहित सान्याल व गुहा पर राजद्रोह के चार्ज लगे थे। आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत तीनों को उम्रकैद व 5 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई। इसके अलावा अन्य धाराओं में भी उन्हें सजा दी गई। गौरतलब है कि राजद्रोह का मुकदमा 30 अप्रैल 2008 को शुरू हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में फैसला सुनाने के निर्देश दिए थे। पांच मामलों में सजा तीनों ही आरोपियों को पांच धाराओं में सजा मिली। आईपीसी की धारा 124 ए व 120 बी के तहत राजद्रोह में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। साथ ही 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धारा 8 - 1 में दो साल की सजा व एक हजार रुपए जुर्माना, 8 - 2 में एक साल की सजा व एक हजार रुपए जुर्माना, 8 - 3 में तीन साल की सजा व एक हजार रुपए जुर्माना, 8 - 5 में 5 साल की सजा व एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। विधि विरुद्ध निवारण अधिनियम की धारा 39 - 2 के तहत 5 साल की सजा व एक हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। नारायण सान्याल पर विधि विरूद्ध निवारण अधिनियम की धारा 20 के तहत 10 साल की सजा व दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। सुनवाई एक नजर में > अभियोजन पक्ष की ओर से 153 गवाह बनाए गए। > इनमें से 97 के बयान दर्ज किए गए, बाकी 56 गवाह या तो बुलाए नहीं गए या फिर उन्हें छोड़ दिया गया। > अभियोजन पक्ष की ओर से 417 और बचाव पक्ष की ओर से 56 दस्तावेज पेश किए गए। > 25 दौर का ट्रायल चला। इनमें अभियोजन के 97 गवाहों में से 6 गवाह पक्ष द्रोही करार दिए गए। सिर्फ डा. सेन को मिली थी जमानत सुप्रीम कोर्ट ने 25 मई 2009 को डा. बिनायक सेन को जमानत पर रिहा कर दिया था। तब से लेकर अब तक लगभग डेढ़ साल से वे हर पेशी में कोर्ट में उपस्थित होते रहे। सजा मिलते ही उन्हें सान्याल व गुहा के साथ जेल दाखिल कर दिया गया। हाईकोर्ट में अपील करेंगे डा. सेन की पत्नी इलिना सेन ने बताया कि फैसले से वे काफी दुखी है। उन्हें अब भी देश के कानून पर भरोसा है। अब वे हाईकोर्ट में अपील करेंगी। सेन के खिलाफ सबूत > जेल में बंद नारायण सान्याल द्वारा डॉ बिनायक सेन को लिखा गया पोस्टकार्ड। इस पर जेल अथारिटी की मुहर लगी हुई थी। इसमें स्वास्थ्य और मुकदमे के बारे में लिखा हुआ था। > जेल में बंद मदन लाल बंजारा(सीपीआई माओवादी के सदस्य) द्वारा बिनायक सेन को लिखा गया पत्र। > एक बुकलेट, जिसमें सीपीआई (पिपुल्स वार) और माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर के एकता के बारे में लिखा हुआ था। > अंग्रेजी में लिखे हुए लेख की फोटो कॉपी। इसका शीर्षक, नक्सल मूवमेंट ट्राइबल्स एण्ड वूमेंस मूवमेंट के बारे में लिख हुआ था। > चार पन्ने के पत्र की फोटो कॉपी। एंटी-यूएस इंपिरियलिस्ट फ्रंट गठित करने से संबंधित बातें थी उसमें। > आठ पन्ने का लेख, जिसमें क्रांतिकारी जनवादी मोर्चा और वैश्वीकरण आवाम भारतीय क्षेत्र के बारे में लिखा हुआ था। बदले तीन जज राजद्रोह के मुकदमे में तीन जजों ने अलग-अलग सुनवाई की। सबसे पहले अपर सत्र न्यायाधीश बीएस सलूजा की कोर्ट में मुकदमा चला। इसके बाद एडीजे गणपत राव की कोर्ट में मुकदमा चला। अंत में फैसला एडीजे बीपी वर्मा ने दिया। सेन समर्थकों में गुस्सा फैसले से सेन समर्थक नाराज हैं। कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने फैसले को अतार्किक बताया। डॉ. सेन के सुप्रीम कोर्ट में वकील रहे कॉलिन गोंजालविज ने कहा कि न तो कोई हथियार बरामद हुआ, न हिंसा का कोई सबूत मिला। दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस और पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) के प्रमुख राजेंद्र सच्चर और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने सेन को देशद्रोही करार देने वाले फैसले से असहमति जाहिर की है। असित कुमार सेनगुप्ता को आठ साल की सजा नक्सली गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपों में घिरे असित कुमार सेनगुप्ता को नवम अपर सत्र न्यायाधीश ओपी गुप्ता ने शुक्रवार को सजा सुनाई। असित को विधि विरुद्ध क्रियाकलापों से जुड़े होने की वजह से 8 साल की सजा सुनाई गई है। असित को 22 जनवरी 2008 को रायपुर, गबरापारा में एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप है कि वह मकान में माओवादियों के साथ मिलकर भारत सरकार के विरुद्ध षडयंत्र रच रहा था। इसके अलावा कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का सदस्य होते हुए नक्सली साहित्य छपवाकर उन्हें बेचा करता था और नौजवानों को संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था। वह उग्रवादी संगठन के क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उसका सदस्य रहा और संगठन के लिए काम करता रहा। उसके मकान में आए दिन संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद असित को 124 ए आईपीसी में तीन साल कठोर कारावास, 18, 39(2) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप के तहत आठ साल कठोर कारावास और छत्तीसगढ़ जनसुरक्षा अधिनियम की धारा 8 (1)(3)(5) में तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। असित पर प्रत्येक धारा में पॉंच-पॉंच सौ रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है जिसे नहीं पटाने की स्थिति में सजा बढ़ाई जाएगी। कब,कहां और कैसे हुई गिरफ्तारी असित की नक्सलियों से संबंध होने की सूचनाएं लगातार पुलिस को मिल रही थीं। इस पर पुलिस ने 22 जनवरी 2008 को असित के किराए के मकान में देर रात छापा मारा था। मुल्जिम के मकान से कई नक्सली साहित्य बरामद हुए थे। इस पर पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा विवेचना के दौरान भी पुलिस ने इसके पास से कई नक्सली साहित्य और पत्र-पत्रिकाएं बरामद की थी। आरोपी के पास से बरामद साहित्यों में सरकार के खिलाफ नक्सली गतिविधियों को बढ़ावा देने का उल्लेख था। कोर्ट में तनाव का था अंदेशा! नागरिक अधिकार कार्यकर्ता विनायक सेन को राजद्रोह के तहत दोषी करार दिए जाने के फैसले के बाद जबर्दस्त तनाव की स्थिति बन गई। कोर्ट में मौजूद पीयूसीएल (पीयूपल्स यूनियन फार सिविल लिबरटिस) समेत तमाम संगठनों के कार्यकर्ता बिफर उठे। उन्होंने फैसले का कड़ा विरोध किया। विनायक के परिवार वालों ने फैसले का कड़ा विरोध करते हुए आक्रामक तेवर भी दिखाए। पुलिस को इसका पहले से अंदाजा था। एसआईबी (स्टेट इंटिलिजेंस ब्यूरो) ने पहले ही फोर्स को एलर्ट कर दिया था कि फैसले के विरोध में किसी तरह की अव्यवस्था निर्मित हो सकती है। लिहाजा पुलिस ने सुबह से ही सुरक्षा की चाकचौबंध व्यवस्था कर रखी थी। आसपास तमाम जवानों को तैनात किया गया था जो सादी वर्दी में तमाम गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। पुलिस की टीम ने फैसले को लेकर एक दिन पहले से कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच कर ली थी। किसी भी बाहरी तत्व को भीतर घुसने नहीं दिया गया। हर एक व्यक्ति पर नजर रखी गई और आने-जाने वालों की तलाशी भी ली गई। कोर्ट परिसर में किसी तरह की अव्यवस्था निर्मित न होने पाए, इसके लिए भी फोर्स जगह-जगह तैनात रही। पुलिस ने 200 से ज्यादा जवानों की कोर्ट परिसर में डच्यूटी लगाई थी। 100 से ज्यादा गनमेन कोर्ट से लेकर जेल परिसर तक तैनात रखे गए थे। विनायक सेन, नारायण सान्याल और पीयूष को जिस डग्गे में ले जाया गया, उसे भी कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था। पुलिस के जवान पूरे इलाके के घेरे हुए थे। इंटिलिजेंस सूत्रों के मुताबिक नक्सली वारदात या किसी प्रकार की छिटपुट गतिविधियां होंगी, इसका पुलिस को शक था। अफसरों को तमाम नागरिक संगठनों से जुड़े लोगों पर भी नजर रखने की हिदायत दी गई थी। विनायक से मिलने वालों पर कड़ी नजर विनायक सेन, नारायण सान्याल और पीयूष गुहा से मिलने आने वालों पर कड़ी नजर रखी गई। उनसे मिलने पहुंचे तमाम संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर भी चौकस निगाहें रखी गई थी। परिवार वाले फैसले के खिलाफ किस तरह का कदम उठाएंगे और उनके आगे की क्या योजनाएं होंगी, इसे लेकर भी पुलिस ने अपने आदमी चारों तरफ फैला रखे थे। खासकर परिवार के सदस्यों और उनके रिश्तेदारों व मित्रों की हरकतों को वाच किया जा रहा था। पुलिस की अलग-अलग टीम को संगठनों और उनके कार्यकर्ताओं पर निगाह रखने के टॉस्क सौंपे गए हैं। विनायक सेन- कब क्या हुआ> 14 मई 2007 : बिनायक सेन को बिलासपुर से अनलाफुल एक्टीविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट और छत्तीसगढ़ स्पेशल पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट(17) के तहत गिरफ्तार किया गया। इनपर जेल में बंद माओवादी नेता नारायण सान्याल और व्यापारी पियूश गुहा से संपर्क होने के आरोप। > 16 मई 2007 : एमनेस्टी इंटरनेशनल ने छत्तीसगढ़ सरकास से बिनायक सेन को तत्काल छोड़ने को कहा साथ में चेतावनी दी कि अगर नहीं रिहा किया तो मानवाधिकार हनन का आरोप लगेगा। > 20 जून 2007 : पिपुलस यूनियन फार सिविल लिबर्टी का एक डेलिगेशन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मिलकर बिनायक सेन के रिहाई की अपील की। > 31 अगस्त 2007: सेन की रिहाई की याचिका को सुनते हुए सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी किया। वरिष्ठ काउंसिल सोली सोराबजी का दावा था कि कि बिनायक सेन को 14 मई से गैरकानूनी ढंग से और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर नक्सलियों का सहयोग करने के आरोप में फंसाया गया है। > 29 अप्रैल 2008 : न्यूयार्क की ह्यूमन राइट्स वाच ने रायपुर में बिनायक सेन के मुकदमें की सुनवाई के एक दिन पहले स्टेटमेंट जारी किया और मुकदमें की पारदर्शी सुनवाई पर सवाल उठाया। > 15 मई 2007: रायपुर की कोर्ट ने बिनायक सेन की जमानत को खारिज करते हुए 18 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। > मई 26 से जून 4, 2007: कोर्ट के आदेश से निराश सेन के समर्थकों ने अलग-अलग स्थानों में रैलियां हुईं। > 23 जुलाई2007: जमानत के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल। > 3 अगस्त 2007: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिनायक सेन के खिलाफ आरोप पत्र दखिल किया। > मई 4, 2008 : सेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी किया। > 11 अगस्त 2008 : हाईकोर्ट में दूसरी जमानत याचिका दाखिल हुई। > 21 अक्टूबर 2008 : सेन ने दक्षिण बस्तर में शांति की अपील की। > 25 मई 2009 : खराब स्वास्थ की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने बिनायक सेन की जमानत मंजूर किया। > 24 दिसंबर 2010 : रायपुर के सेशन कोर्ट ने बिनायक सेन को राजद्रोह और माओवादियों को मदद करने का दोषी पाया गया।बिनायक अएवं अन्य दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। कौन है विनायक सेन 58 वर्षीय डा. बिनायक सेन शिशु रोग विशेषज्ञ है, जिसका जन स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में राज्य के आदिवासियों को सेवाएं प्रदान करने का 25 सालों का रिकार्ड है। सेन ने वेल्यूर के सीएमसी (क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज) से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। 2004 में उसे पॉल हैरिशन नामक अवार्ड से नवाजा गया था। लंबे समय तक बिनायक ने चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं देने के साथ-साथ दूसरे कामों में भी समय दिया। राज्य मितानिन कार्यक्रम के तहत उसे राज्य सरकार केसाथ काम करने का मौका मिला। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के समय में वो स्वास्थ्य विभाग के अतंर्गत राज्य सलाहकार कमेटी के सदस्य के पद पर नियुक्त रहे। धीरे-धीरे सेन ने नागरिक आजादी और मानव अधिकार के कार्यो में रुचि बढ़ाई और वह राज्य के ऐसे सबसे पहले व्यक्तियों में गिने जाने लगे, जिन्होंने धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूखमरी और कुपोषण के खिलाफ एक खोजी रिपोर्ट तैयार की। उसी समय उन्हें पीयूसीएल (पीयूपल्स यूनियन फॉर सिविल लीबरटिस) का राज्य अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया। उन्होंने सलवा जुडूम के खिलाफ लोगों का सबसे पहले ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद से ही उन पर नक्सलियों को समर्थन देने और उनके उद्देश्य के तहत काम करने का आरोप लगा। बाद में पुलिस ने इसकी गंभीरता से जांच की, तो उनके खिलाफ राजद्रोह के तहत किए जाने वाले तमाम आरोपों में सबूत भी मिल गए। उनकी गिरफ्तारी हुई और फिर पिछले दो सालों से इस मामले में मुकदमा चलता रहा। चूंकि वे राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के उपाध्यक्ष रहे, इसलिए उनके खिलाफ देशद्रोह के तहत युद्ध की योजना बनाने के लिए भी धारा लगाई गई। बाद में इसके ठोस सबूत नहीं मिल सके। हिंदुस्तान दैनिक - बिनायक सेन देशद्रोही साबित, आजीवन कारावास की सजा रायपुर, एजेंसी First Published:24-12-10 03:07 PM Last Updated:24-12-10 05:32 PM रायपुर की स्थानीय अदालत ने नक्सलियों का सहयोग करने के मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता बिनायक सेन, नक्सली विचारक नारायण सान्याल और कोलकाता के व्यापारी पीयूष गुहा को आजीवन कारावास की सजा सुनायी। इससे पहले अदालत ने पीयूसीएल की राज्य इकाई के महासचिव बिनायक सेन को देशद्रोही करार दिया है। उनके वकील ने कहा है कि वह इस निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। रायपुर सेशन कोर्ट ने बिनायक सेन को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, लोगों को भड़काने, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के लिए काम के आरोप में दोषी करार दिया है। बिनायक सेन के वकील ने कहा कि वह सेशन कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। पीयूसीएल की महासचिव कविता कृष्णमूर्ति ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह फैसला बिल्कुल गलत व अस्वीकार्य है, तथा वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगी। बिनायक सेन को छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा कानून-2005 के अंतर्गत दोषी ठहराया गया है। उन्हें 14 मई 2007 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनपर नक्सलियों के लिए काम करने का आरोप पुलिस ने लगाया था। दिसंबर 2007 ने सुप्रीम कोर्ट ने डॉ. सेन की जमानत को निरस्त कर दिया। स्वास्थ्यगत कारणों से मई 2009 में डॉ. सेन को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी। सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी 2011 तक इस मामले का फैसला देने की तारीख निश्चित किया है। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें