शनिवार, 12 फ़रवरी 2011

पुस्‍तक अंश : मीडिया, माफिया और आरक्षण


सरोकार से साभार-

पुस्‍तक अंश : मीडिया, माफिया और आरक्षण

मीडिया के तमाम विधाओं में दशकों तक हस्‍ताक्षर रहे दिलीप मंडल जी आजकल भारतीय जनसंचार संस्‍थान में अध्‍यापन कर रहे हैं. पत्रकारिता को जारी है ही. हाल ही में राधाकृष्ण प्रकाशन से उनकी किताब “मीडिया का अंडरवर्ल्ड: पेड न्यूज, कॉरपोरेट और लोकतंत्र” आयी है. किताब को आए ज्‍़यादा दिन नहीं हुए पर गहमागहमी शुरू हो गयी है. ख़ास कर मीडिया घरानों के अन्‍दर तो भयानक हड़कंप मची है. इसमें भारतीय मीडिया के बदलते स्‍वरूप की अच्‍छी पड़ताल की गयी है. लोकतंत्र का चौथा खंभा माने जाने वाला मीडिया किस प्रकार कॉरपोरेटिया गया है, कैसे उसकी जद में जातिवाद कुंडली मारे बैठा है, पैसे लेकर ख़बर छपाई का जो नया दौर शुरू हुआ है : दिलीपजी की किताब मीडिया के इन लक्ष्‍णों का बड़ी सफ़ाई से खुलासा करती  है.  पेश है उनकी किताब का एक अंश. संभव हुआ तो आगे भी सरोकार के पाठकों के लिए और भी किताबों के अंश साझा करने का प्रयास किया जाएगा.
मीडिया को नियंत्रित करने और सहमति का निर्माण करनेवाले पहलुओं- सरकारी दबाव और प्रलोभन तथा बाजार और विज्ञापन के असर- की विस्तार से चर्चा देसी और उससे कई गुणा ज्यादा विदेशी विश्लेषकों ने की है। भारतीय परंपरा से एक जुमले को उधार लेकर कह सकते हैं कि मीडिया की कई विकृतियों और विचलनों की व्याख्या साम-दाम-दंड-भेद के जरिए की जा सकती है। मीडिया बिक जाता है, मीडिया पट जाता है, मीडिया डर जाता है, मीडिया कई घपले इसलिए करता है कि उनमें एक दूसरे से आगे निकलने की रेस लगी है। लेकिन एक और पहलू है जो मीडिया के विचलन का कारण बनता है। इसे आप सहमति का षड्यंत्र कह सकते हैं। इसका विशिष्ट भारतीय सामाजिक संदर्भ है।
सरकार भय दिखाकर या रेगुलेट करके या कॉरपोरेट कंपनियां पैसे के जोर पर जो हासिल नहीं कर पाती हैं, वो सब मीडिया कई बार खुद ही कर देता है। मिसाल के तौर पर ये पहेली किसी को परेशान कर सकती है कि पूरा मीडिया आंख मूंदकर आर्थिक उदारीकरण का समर्थन क्यों करता है। क्या इसके लिए उसे कोई लालच देता है या फिर उस पर कोई दबाव है? ये दोनों ही कारण यहां लागू नहीं होते। मीडिया आर्थिक उदारीकरण का समर्थन इसलिए करता है क्योंकि ये उसके कारोबारी हित में है और इस सवाल पर मीडिया में आम सहमति है। मीडिया व्यवसाय का हित उदारीकरण और दूसरी सरकारी नीतियों के साथ इस तरह जुड़ गया है कि वैकल्पिक नीतियों के लिए मीडिया में गुंजाइश खत्म सी हो गई है। मिसाल के तौर पर, ‘हिंदुस्तान मीडिया वेंचर लिमिटेड’ ने अपने ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रोस्पेक्टस में कहा है कि “भारत में आर्थिक उदारीकरण और डिरेगुलेशन की नीतियां बदलती हैं तो इसका असर अर्थव्यवस्था और आर्थिक हालात पर और खासकर हमारे कारोबार पर हो सकता है।” इससे समझा जा सकता है कि मीडिया में आर्थिक नीतियों को लेकर आम सहमति क्यों है।
आम सहमति के षड्यंत्र को सूत्र वाक्यों में कहने की जगह वास्तविक उदाहरण के जरिए कहना ज्यादा उपयोगी होगा, क्योंकि आम सहमति की कुछ प्रवृत्तियां विशिष्ट तौर पर भारतीय हैं और मीडिया विमर्श के पश्चिमी मॉडल उन्हें समझने में पूरी तरह कारगर नहीं हैं।
आरक्षण और मीडिया
28 मई 2006, दिन रविवार- एक दिन पहले यानी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आरक्षण विरोधियों की एक रैली हुई थी। आरक्षणविरोधी आंदोलन के दौरान हुई ये सबसे बड़ी रैली थी, जिसमें दिल्ली के साथ ही देश के कई शहरों से छात्र और युवक आए थे। केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा संस्थानों में अन्य पिछड़े वर्गों यानी ओबीसी को 27 फीसदी कोटा दिए जाने के बाद देश भर के कैंपसों में छात्रों का एक समूह आंदोलन कर रहा था। आंदोलनकारियों ने यूथ फॉर इक्वैलिटी नाम का एक संगठन बनाया था। रामलीला मैदान की रैली यूथ फॉर इक्वैलिटी ने ही आयोजित की थी। रविवार को दिल्ली से प्रकाशित लगभग सभी अखबारों में इस रैली और आरक्षण विरोधी आंदोलन की खबर पहले पन्ने पर थी।
(वैसे तो कोई कह सकता है कि इस तरह का कंटेंट एनालिसिस करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि रिजर्वेशन के सवाल पर भारतीय मीडिया की राय जगजाहिर है। देश का मीडिया आरक्षण के खिलाफ है, देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को लेकर मीडिया की एक खास तरह की राय है जो बार-बार सामने आई है और इस बारे में पहले भी कई अध्ययन हुए हैं और सबमें एक ही तरह की बात सामने आई है। ऐसे में ये बताने के लिए किसी तरह का अध्ययन क्यों किया जाना चाहिए कि मंडल-2 के समय भी मीडिया आरक्षण के खिलाफ था। हां, इसमें अगर कोई विचलन हो या नई बात हो तभी इस तरह के कंटेंट एनालिसिस किया जाना चाहिए। लेकिन यहां पर इस अध्ययन को इस मकसद से शामिल किया जा रहा है कि आम सहमति के षड्यंत्र का खुलासा भाषा, कंटेंट-टेक्सट और फोटो, और साज-सज्जा के संदर्भ में किया जा सके और इस पुस्तक की मूल स्थापना, कि मीडिया का पेड हो जाना इसकी अकेली समस्या नहीं है, ये एक बड़ी प्रवृत्ति का एक हिस्सा भर है। – लेखक)
सबसे पहले देखिए कि उस रविवार को अखबारों ने पहल पन्ने पर इस बारे में सबसे बड़ी खबर के लिए किस तरह के शीर्षक और उपशीर्षक छापे।
  1. ANTI-RESERVATION STIR GETS FIERY/Self-Immolation attempted In Cuttack, Delhi-Times of India
  2. Mandal-1 re-run/Medicos to continue stir, hold massive rally- The Statesman
  3. Hope and Despair/Docs still despondent- Hindustan Times
  4. Immolation bid at anti-quota rally-The Tribune
  5. Immolation bids at Delhi. Cuttack/Delhi youth gets 40% burns, cuttack student in ICU/Maha rally in Capital, Docs to intensify stir-The Pioneer
  6. RAGE BURNS HEARTS, LIVES/Anti quota still on, youth who set self in fire alive- The Asian Age
  7. PRESCRIPTION READY/Six new AIIMS before ‘08/MBBS seats doubled to 2400- Indian Express
  8. Tension as rally ends in immolation bid- Express Newsline
  9. Centre orders increase in medical seats/students seek written assurance on this, decide to continue stir- The Hindu
  10. ‘Increase Seats by 55%’/Nine Central Medical Institutes told to follow order in next academic year- Economic Times
  11. आत्मदाह के प्रयास से जाग उठा अतीत/दिल्ली में रहने वाले बिहार के युवक ने लगाई खुद को आग, कटक में एक डॉक्टर ने भी किया आत्मदाह का प्रयास
  12. महारैली में छात्र ने खुद को लगाई आग, आरक्षण विरोधी सरकार पर बरसे- पंजाब केसरी
  13. आरक्षण विरोधियों ने निकाली रैली/ अभी जारी रहेगा मेडिकल छात्रों का आंदोलन-हिंदुस्तान
  14. आरक्षण: दो ने किया आत्मदाह का प्रयास/ गुटखा बेचता है दिल्ली में जलने वाला युवक, उड़ीसा में छात्र को रोक लिया गया
  15. आरक्षण की आग: आत्मदाह पर उतरे आंदोलनकारी/दिल्ली में युवक और कटक में डॉक्टर ने जान देने का प्रयास किया-अमर उजाला
  16. आरक्षण के विरोध में आत्मदाह की कोशिश/प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद आंदोलनकारी दुविधा में- दैनिक भास्कर
ऊपर जिन अखबारों के पहले पन्ने की आरक्षण विरोधी आंदोलन से जुड़ी हेडलाइन दी गई है, वो एक प्रतिनिधि सैंपल है, हालांकि इस लिस्ट में सारे अखबार शामिल नहीं है। ऊपर दिए गए शीर्षकों का विश्लेषण करने से पता चलता है कि सिर्फ तीन अखबारों द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस और इकॉनोमिक टाइम्स न दिल्ली की रैली या कटक में कथित आत्मदाह के प्रयास की तुलना में इस आंदोलन से जुड़ी सरकारी घोषणा (मेडिकल में सीटें बढ़ाई जाएंगी) को ज्यादा महत्वपूर्ण माना है। 12 (एक्सप्रेस न्यूजलाइन की हेडलाइन आत्मदाह की बात करती है और एक्सप्रेस से अलग इसे भी जोड़ लें तो 13) अखबारों की हेडलाइन में आत्मदाह का जिक्र किसी न किसी रूप में आया है। दैनिक हिंदुस्तान ने दिल्ली में युवक के जलने को आंदोलन से जोड़कर नहीं देखा है लेकिन कटक की घटना को आंदोलन का हिस्सा माना है। दिल्ली में जलने वाले युवक ऋषि गुप्ता को तो अखबारों ने छात्र तक बता दिया। बाकी अखबारों में किसी ने उसे आंदोलनकारी बताया है तो किसी ने आरक्षण का विरोधी। जिस अखबार ने अपने सब हेडिंग में उसे गुटखा बेचने वाला बताया है, उसने भी अपने शीर्षक में उसके जलने के आरक्षण विरोध से जोड़कर लिखा है।
प्रेस काउंसिल का दिशानिर्देश है और पत्रकारिता के लिहाज़ से यही नैतिकता और ईमानदारी है कि जो बात ख़बर में न हो उसे हेडलाइन में न लिया जाए। तो क्या इस कसौटी पर ये अखबार सही उतरते हैं। दिल्ली में जिस युवक ऋषि गुप्ता के जलने को आंदोलन के दौरान आत्मदाह, छात्र द्वारा आत्मदाह का प्रयास, मंडल वन की वापसी आदि कहा गया उसके बारे में देखिए कि खुद अखबार क्या कहते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने डीसीपी, सेंट्रल नीरज ठाकुर के हवाले से कहा है कि अब तक किसी को भी नहीं मालूम कि उसने ऐसा क्यों किया है। गुप्ता ने पांच साल पहले बिहार से 12वीं की परीक्षा पास की थी और दिल्ली में वो गुटखा बेचता है। वो खतरे से बाहर है। अखबार के पेज-7 में एक खबर है –Agitators say they were not aware of immolation plans. खबर में एलएनजेपी अस्पताल की डॉक्टर नेहा, जो यूथ फॉर इक्वैलिटी की सदस्य हैं, कहती हैं कि दिल्ली में जिस ऋषि गुप्ता ने खुद को आग लगा ली, वो रैली में शामिल नहीं था। और वो यूथ फॉर इक्वैलिटी का सदस्य भी नहीं है।
स्टेट्समैन लिखता है-डीसीपी सेंट्रल नीरज ठाकुर ने कहा कि 23 साल का ऋषि गुप्ता बिहार का रहने वाला है और इन दिनों शहादरा इलाके में रहता है। वो सिगरेट और गुटखा बेचता है। ठाकुर ने ये भी बताया कि उसने रामलीला मैदान से बाहर गुरु नानक चौक पर खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिस समय वो जला उस समय पुलिस वहां मौजूद नहीं थी। मौके पर मौजूद एक डॉक्टर रहे ने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार के शिक्षा संस्थानों में आरक्षण दिए जाने के विरोध में चल रहे आंदोलन का ऋषि समर्थन करना चाहता था क्योंकि हो सकता है कि उसे भी आरक्षण की वजह से नुकसान उठाना पड़ा हो।
हिंदुस्तान टाइम्स ने पहले पेज की अपनी हेडलाइन में आत्मदाह की बात नहीं की है। खबर के अंदर ये ज़रूर लिखा है कि शहादरा के 24 साल के गुटखा विक्रेता ऋषि राज गुप्ता ने रैली मैदान के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया। आंदोलनकारी डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि गुप्ता के आत्मदाह का आंदोलन की उनकी पूरी योजना से कोई लेना-देना नहीं है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्य जितेंद्र सिंघला का कहना है कि ये आदमी हमारी रैली में शामिल नहीं था और हमें नहीं मालूम कि उनसे आत्मदाह की कोशिश क्यों की
द ट्रिब्यून ने लिखा है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाले छात्र ऋषि रंजन ने रैली स्थल रामलीला मैदान में (ध्यान देने की बात है कि ये घटना रामलीला मैदान से बाहर गुरु नानक चौक पर हुई है) खुद को आग लगा ली, जबकि वहां मौजूद पुलिसवालों ने उसे रोकने की कोशिश की (ये बात भी अजीब है कि खुद डीसीपी कह रहे हैं कि जब ये घटाना हुई तब पुलिस वहां मौजूद नहीं थी)।
द पायोनियर ने भी डीसीपी नीरज ठाकुर के हवाले से ये बताया है कि ऋषि रंजन गुप्ता सड़क किनारे गुटखा बेचता है। इस अखबार का कहना है कि वो रैली में शामिल था (पायोनियर ने गुप्ता को आंदोलनकारी बताने के लिए किसी के उद्धरण का इस्तेमाल नहीं किया है, जबकि यूथ फॉर इक्वैलिटी और तमाम दूसरे संगठन दूसरे अखबारों को बता रहे थे कि गुप्ता आंदोलन में शामिल नहीं था)।
एशियन एज का शीर्षक पढ़कर ऐसा लगता है कि ऋषिराज गुप्ता के जलने का आरक्षण विरोधी आंदोलन से संबंध है, जबकि इसी खबर में पहले ही पैराग्राफ में डॉक्टर नेहा के हवाले ये कहा गया है कि गुप्ता आंदोलन का हिस्सा नहीं है, वो गुटखा बेचता है और छात्र नहीं है।
एक्सप्रेस न्यूज लाइन ने भी खबर में कहा है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाला गुटखा विक्रेता है। यूथ फॉर इक्वैलिटी के नेताओं ने कहा है कि वो इस युवक को नहीं जानते। एक्सप्रेस ने लिखा है कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं उसे आत्मदाह करने के लिए उकसाया तो नहीं गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। एक्सप्रेस ने भी कहा है कि ये घटना रैली मैदान से बाहर हुई। एक्सप्रेस न्यूजलाइन में छपी एक खबर- Family says youth often took part in rallies में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि ये परिवार भोलानाथ नगर में डॉक्टर एस के जैन के मकान में किराए पर रहता है और इस बात की जांच की जा रही है कि क्‍या उस डॉक्टर ने ऋषि को रैली में साथ चलने को कहा।
द हिंदू ने लिखा है कि एक युवक ने रैली मैदान से बाहर कथित रूप से आत्मदाह करने की कोशिश की। अखबार ने पुलिस के हवाले से कहा है कि वो छात्र नहीं है, पढ़ाई छोड़ चुका है और शहादरा में गुटखा बेचता है। रैली के आयोजकों ने भी इस घटना से खुद को अलग बताया है। ये संभवत: अकेला अखबार है जिसने पहले से ही ये नहीं मान लिया है कि गुप्ता का जलना आत्मदाह है। इसलिए अखबार ने आत्महत्या से पहले “कथित” शब्द का इस्तेमाल किया है।
दैनिक जागरण ने आधिकारिक सूत्रों का नाम लिए बगैर उनके हवाले से लिखा है कि “ऋषिरंजन गुप्ता बिहार का रहने वाला है और दिल्ली में पान मसाला बेचता है। वह भी रैली में शिरकत करने आया था। तभी उसने खुद को आग लगाने के बाद यह युवा यूथ फॉर इक्वैलिटी जिंदाबाद के नारे लगाता हुआ मैदान में घुस गया। स्नातक पास इस युवक के हाथ और चेहरा जला है।” अखबार ने पेज -2 पर एक संबंधित खबर अलग से छापी है, जिसका शीर्षक है –बेरोजगारी के दंश ने सीने में दफन आग सुलगा दी। इस खबर में लिखा गया है- ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर का कोर्स करने के बाद भी वह नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाता रहा। अब शुरू हुई आरक्षण विरोध की रैली ने शायद उसके सीने में दफन आग को सुलगा दिया और वह रैली में पहुंच गया। संभवत: उसके अंदर की आग ने उसे इतना उद्वेलित कर दिया कि उसने आग लगा ली।
पंजाब केसरी ने तो शीर्षक में ही ऋषि गुप्ता को छात्र बता दिया है। खबर में लिखा है – सूत्रों से पता चला है कि छात्र महारैली में आंदोलनरत छात्रों को ये संदेश देना चाह रहा था कि हड़ताल और रैली से कुछ नहीं हुआ है, इसलिए वह मजबूरीवश आत्महत्या करना चाह रहा है। आरक्षण विरोधी मुहिम का ये पहला मामला है, जिसमें आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है।
दैनिक हिंदुस्तान ने दिल्ली में रैली मैदान के पास ऋषि गुप्ता के जलने को आरक्षण विरोधी आंदोलन से जोड़कर नहीं देखा है।
राष्ट्रीय सहारा अकेला अखबार है जिसने अपनी लीड खबर के उपशीर्षक में साफ किया है कि बगुप्ता छात्र नहीं है बल्कि वो गुटखा बेचता है। इस अखबार ने खबर मे भी आंदोलनकारियों के हवाले से कहा है कि गुप्ता के बारे में वे कुछ नहीं जानते जबकि डीसीपी नीरज ठाकुर ने इस अखबार को बताया कि छात्रों के आंदोलन से गुप्ता को कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद अखबार मे अपनी हेडलाइन में आरक्षण: दो ने किया आत्मदाह का प्रयास लिखा है।
अमर उजाला ने लिखा है कि- शायद आरक्षण विरोधियों के सब्र का बांध टूटने लगा है। इसके साथ ही लोगों को मंडल विरोधी आंदोलन का 1990-1991 का दौर फिर से याद आने लगा है तब राजीव गोस्वामी ने आत्मदाह का प्रयास किया था। रैली में ( घटना मैदान से बाहर की है-लेखक) आत्मदाह करने वाला युवक ऋषिरंजन गुप्ता 40 प्रतिशत जल गया है और दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती है। वह रैली में आरक्षण विरोधी नारे भी लगा रहा था (जबकि आंदोलनकारी संगठन भी नहीं कह रहे हैं कि वो रैली में शामिल था-लेखक)।
दैनिक भास्कर ने हेडलाइन में लिखा है कि आरक्षण के विरोध में आत्मदाह की कोशिश। लेकिन खबर के पहले ही पैरा में लिखा है कि – दिल्ली में रामलीला मैदान में रिषि (अखबार के शब्द) नामक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। बाद में पता चला कि आरक्षण विरोधी नहीं, गुटखा वेंडर था।
ऋषि गुप्ता के जलने की घटना पर ज्यादातर अखबारों ने जिस तरह से शीर्षक लिखे हैं, उसमें एक पैटर्न साफ नजर आता है। ऋषि गुप्ता बिहार का है, ये पुलिस ने सभी अखबार वालों को बताया है और ये बात ज्यादातर रिपोर्ट में आई है। बिहार में गुप्ता उपनाम पिछड़ी जाति के लोग लगाते हैं, ये बात इतने अखबारों में मौजूद किसी को नहीं पता होगी, ये मान पाना थोड़ा कठिन है। ऋषि गुप्ता के पिता और भाई से बात करने के बाद ये जान पाना मुश्किल नहीं था कि ये परिवार हलवाई जाति का है और ये बिहार की अति पिछड़ा जाति है। क्या रिपोर्टरों के लिए ये जान पाना मुश्किल था। ऋषि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती था और ये अस्पताल रैली स्थल रामलीला मैदान से 500 मीटर की दूरी पर है। ऋषि के परिवार के लोग अस्पताल में उसके साथ थे और कुछ लोग बाहर भी थे। ऐसे में पत्रकारों ने अपना बुनियादी काम क्यों नहीं किया। क्या ये एक सामूहिक लापरवाही थी। या सामूहिक षड्यंत्र।
इसी खबर में एक और आत्मदाह की कोशिश की खबर है। ये घटना उड़ीसा के कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज की है। ज्यादातर अखबारों ने लिखा है कि पीजी के छात्र सुरेंद्र मोहंती ने खुद को आग लगा ली। मिसाल के तौर पर
टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहल पन्ने पर लिखा है कि आरक्षण का मुखर विरोधी मोहंती हॉस्टल से बाहर निकला और खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया। कोई कुछ करता इससे पहले ही उसने आग लगा ली। इसी आधार पर अखबार मे अपने उपशीर्षक में लिखा है कटक और दिल्ली में आत्मदाह की कोशिश। लेकिन इसी अखबार में पेज सात पर एक खबर दी गई है कि एससीबी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर आर मोहंती ने कहा है कि “उसे कोई बर्न इंजुरी नहीं है न ही उसने जहर खाया है। उसे आईसीयू में रखा गया है क्योंकि उसे सदमा (acute state of psychosis) पहुंचा है।”
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि एससीबी मेडिकल कॉलेज के छात्र सुरेंद्र मोहंती को उसके दोस्तों ने बचा लिया। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये घटना आरक्षण विरोधी आंदोलन से संबंधित है या नहीं।
पायोनियर ये तो बताता है कि कटक में सुरेंद्र मोहंती को साथी आंदोलनकारियों ने जलने से बचा लिया और वो आईसीयू में है, लेकिन अखबार ने ये नहीं बताया है कि वो आईसीयू में क्यों है।
इंडियन एक्सप्रेस ने पेज तीन पर एक खबर में लिखा है कि आरक्षण विरोधी आंदोलनकारियों द्वारा दिल्ली और कटक में आत्महत्या की कोशिशों के बाद कांग्रेस के नेता सक्रिय हो गए हैं और कहा है कि इस समस्या का समाधान निकलने ही वाला है।
कटक की घटना के बारे में दैनिक जागरण ने लिखा है- उड़ीसा के कटक जिले में भी आरक्षण के विरोध में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया। एससीबी मेडिकल कॉलेज के छात्र सुरेंद्र मोहंती ने इस समय आत्मदाह का प्रयास किया जब डॉक्टर कैंडिल लाइट मार्च की तैयारी कर रहे थे। मोहंती का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा है कि वह बिल्कुल नहीं जला है। लेकिन उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे सघन निगरानी कक्ष में भर्ती कराना पड़ा। ऐसा माना जा रहा है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है।
अमर उजाला ने लिखा है कि आत्मदाह के प्रयास के बाद कटक के डॉ. सुरेंद्र मोहंती अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
अब कटक और दिल्ली की घटनाओं को उन्हीं तथ्यों पर तौल कर देखिए जिनका जिक्र अलग अलग अखबारो ने किया है। दिल्ली में एक छोट-मोटे दुकानदार के जलने की घटना को आरक्षण विरोधी आंदोलन से जोड़कर देखने का तर्क समझ पाना आसान नहीं हैं, खासकर तब जबकि वह युवक खुद भी पिछड़ी जाति का है। ऐसी स्थिति में जो सवाल उठने चाहिए वो पुलिस ने उठाए हैं, पत्रकारों ने नहीं। मिसाल के तौर पर क्या ऋषि गुप्ता को किसी ने उकसाया। या वो किसके कहने पर रामलीला मैदान गया था। किसी पत्रकार ने ये पूछने की कोशिश नहीं की कि आरक्षण विरोधी रैली के बाहर एक गुटखा विक्रेता क्यों जल जाता है। जबकि आंदोलनकारी इस मामले में सफाई देने की मुद्रा में हैं और उन्होंने बार बार कहा है कि इस घटना का उनके आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है, गुप्ता उनकी रैली में नहीं था, वो आंदोलनकारी नहीं है, वो यूथ फॉर इक्वैलिटी का सदस्य नहीं है। इसके बावजूद इस घटना को आरक्षण विरोधी आंदोलन से जोड़ा गया और ऐसा दो-चार अखबार ने नहीं किया। लगभग पूरी मीडिया ने इस लहर में बह जाने का रास्ता चुना। उसी तरह उड़ीसा में जिस मेडिकल छात्र को आग तक नहीं लगी, मामूली सा भी जख्म नहीं हुआ, उसके लिए आत्मदाह जैसे भारी भरकम शब्दों का इस्तेमाल क्या अनजाने में हो गया।
इन खबरों के साथ इस्तेमाल की गई तस्वीरें और उनके कैप्शन भी इस बात की ओर इशारा करते हैं कि अखबारों ने इस मसले पर एक खास पक्ष में खड़े होने का निर्णय कर लिया था।
मिसाल के तौर पर
अमर उजाला ने अस्पताल ले जाते ऋषि गुप्ता की तस्वीर छापी है और कैप्शन दिया है भड़कती आग
पंजाब केसरी ने कैप्शन दिया है-दिल्ली में आरक्षण विरोधियों की महारैली के दौरान एक छात्र ने खुद को जला लिया तो पुलिस कर्मचारी उसे पकड़ कर ले जाते हुए।
दैनिक जागरण का कैप्शन है- रैली के दौरान आत्मदाह का प्रयास करने वाला शाहदरा का ऋषि रंजन गुप्ता
इंडियन एक्सप्रेस की पहले पेज पर आरक्षण वाली खबर के साथ तस्वीर का कैप्शन है- THE SCARE: Rishi Gupta, 23,  gutkha vendor, sucide bid
टाइम्स ऑफ इंडिया की पहले पेज पर तस्वीर के साथ कैप्शन है- Rishi Gupta is being led away after trying to burn himself at Ramlila Grounds. जबकि इस तस्वीर के साथ की खबर बताती है कि जलने की घटना रामलीला मैदान में नहीं मैदान के पास हुई है। अगले पैरे में एक बार फिर पुलिस के हवाले से कहा गया है कि वारदात आरक्षण विरोधी रैली के बाहर (“outside the anti quota rally”) हुई है।
द स्टैट्समैन का कैप्शन कहता है कि ऋषि गुप्ता ने मंडल-1 की याद ताजा कर दी। जबकि इसी कैप्शन में आगे लिखा है कि वो चार साल से दिल्ली में गुटखा बेचता है।
एक दिन के कवरेज का ये सैंपल उसी बात को एक बार फिर रेखांकित करता है कि भारतीय मीडिया एलीट के पक्ष में झुका हुआ है। 1990 में जब मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू की गयी थी तब भी मीडिया का रुख ऐसा ही था।……………………. 16 साल में बहुत कुछ बदल गया, लेकिन मीडिया का जातिवादी चरित्र अपनी जगह जस का तस कायम है।
इससे पहले राम जन्मभूमि आंदोलन के समय भारतीय मीडिया का सांप्रदायिक चेहरा भी देश ने देखा था। उस दौरान प्रेस काउंसिल ने कई अखबारों की कड़ी निंदा की थी। मीडिया का सांप्रदायिक होना इसके बाद भी जारी रहा और खासकर दंगों के कवरेज में मीडिया का पक्षपात हमेशा से विवादों के घेरे में रहा है।
मीडिया की ये प्रवृत्तियां बताती हैं कि कई बार पेड न्यूज न होने और सरकार का भी सीधे तौर पर दबाव न होने के बावजूद मीडिया कमजोर के खिलाफ ताकतवर के पक्ष में झुक जाता है। कॉरपोरेट मीडिया का ये आंतरिक संरचना का दबाव है और इसके लिए किसी और बाहरी कारक की जरूरत नहीं होती। किसी अखबार को आरक्षण के खिलाफ होने के लिए किसी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। आंतरिक संरचना का दबाव इतना प्रभावी होता है कि इसके लिए अखबार अपने पाठकों के एक बड़े हिस्से को नाराज करने का जोखिम भी उठा लेता है। मिसाल के तौर पर आरक्षण के खिलाफ अखबारों को इस बात का भय होना चाहिए कि वंचित समुदायों का मध्यवर्ग और एलीट नाराज हो जाएगा। इस एलीट की संख्या कम भी नहीं है। लेकिन अब तक की सारी मिसालें ये कहती हैं कि अखबार इस बात से बेपरवाह रहे हैं। इसकी वजह शायद ये है कि जिस तरह पश्चिमी देशों में 60 के दशक तक विकल्पों की बात करने वाला मीडिया मौजूद था, वैसा कोई ताकतवर मीडिया भारत में  कभी बन ही नहीं पाया। इस मायने में देखें तो भारत का मुख्यधारा मीडिया ज्यादातर मुद्दों पर एक स्वर में बोलता है। इसलिए कहने को तो भारत में मीडिया का लोकतंत्र है, लेकिन खासकर विचार के क्षेत्र में चुनने के विकल्प न होने के कारण पाठकों के लिए इस लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं रह जाता।
अगर आर्थिक नीतियों का ही मामला ले तो मुख्यधारा का पूरा प्रेस बाजार अर्थव्यवस्था का समर्थन करता है। आर्थिक सुधारों के खिलाफ पक्ष लेने वाला कोई भी प्रमुख अखबार न होने के कारण पाठकों के पास ये विकल्प ही नहीं है कि वो चुनने की आजादी का इस्तेमाल करे। देश का कोई भी प्रमुख अखबार मजदूर आंदोलनों का समर्थक नहीं है। कोई भी प्रमुख अखबार विदेशी पूंजी के खुले खेल का विरोधी नहीं है, कोई भी अखबार निजीकरण के खिलाफ नहीं है, न ही कोई ऐसा अखबार है जो कॉरपोरेट सेक्टर को दी जा रही सुविधाओं और छूट का विरोध करता है। आर्थिक नीतियों के मूल कथ्य को लेकर एक व्यापक आम सहमति भारतीय मीडिया में है।
एन्‍ड नोट
1 http://www.edelcap.com/CMT/Upload/ArticleAttachments/HVML_IPO_DRHP_060310.pdf
2
3 शोलों को हवा: नवभारत टाइम्‍स
4 मुकुल शर्मा और रुचिरा गुप्‍ता का अध्‍ययन
नोट: किताब के आवरण को छोड़ कर कोई भी तस्‍वीर मूल किताब का हिस्‍सा नहीं है.
किताबी लाल सरोकार से नए जुड़े हैं. इनका कहना है कि ये किताब पढ़ने के शौकीन हैं. और कभी-कभार अपनी पसंदीदा किताबें या उसके अंश सरोकार के पाठकों के साथ साझा करेंगे. इन्‍होंने अपना ई मेल पता देने से फिलहाल इनकार कर दिया है. इसलिए इनसे सीधा संपर्क करना ज़रा मुश्किल है. वैसे editor@sarokar.net के मार्फ़त इन तक संदेश पहुंचाया जा सकता है.

" पुस्‍तक अंश : मीडिया, माफिया और आरक्षण " को 1 प्रतिक्रिया

  1. anjule says:
    कालेजों और स्चूलों में आए दिन यही तो होता है… कोई ताकतवर लोबी पहले … कमजोरों को मरती है फिर ..समझौता होता है….ये हर जगह इसी रूप में हैं …चाहें वो मीडिया हो या किसी और जगह ……दिलीप जी ख़बरों का सही खबर ले रहे हैं किताब मेरे पास है लेकिन अभी पढ़ा नहीं है…पहुँगा तो जरुर इस बुक की खबर लूँगा…कितनी निर्ममता से उन्होंने मीडिया की पोल खोली है इस बुक में…

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011

सामंतवादी मानसिकता का प्रतीक : विपक्ष

उत्तर प्रदेश के अफसरों स्वाभिमान और  ईमानदारी के साथ खेल बंद करो तुम्हारी करतूतें जनता देख रही है , कहीं तुम्हारी भी यही दशा न हो जाय कि 'फलाँ का तहरीर चौक पर होस्नी मुबारक हो गया' यह याद रहे ?
(डॉ.लाल रत्नाकर)
एक छोटा सा विवाद सत्ता नहीं बदला करता, भाजपा, कांग्रेस और सपा के लोगों को एक डी वाई एस पी के मुख्यमंत्री के सैंडल (जूता) साफ करने पर उन्हें उखड फेंकने का मुद्दा पा लिए हैं अगर इनसे कोई पूंछे की यही काम कर कर के आप की जगह अपने अपने दलों में है. जो भी हुआ है उसमे बेइज्जती मुख्यमंत्री की तो है नहीं यदि डी वाई एस पी श्री पदम् सिंह एसा 'न' करते तो उनकी नौकरी वहां रहती क्या ? अब पूरे सचिवों को सफाई देनी पड़ रही है की मुख्यमंत्री का जूता साफ करना भी सुरक्षा का हिस्सा ही है,"कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह, प्रमुख सचिव सूचना विजय शंकर पांडे, गृह सचिव दीपक कुमार, लखनऊ के आईजी सुबेश कुमार के साथ मीडिया से रूबरू हुए। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहने के लिए पद्म सिंह को भी बुलाया गया। कैबिनेट सचिव ने कहा, 'सैंडिल साफ करके पद्म सिंह ने कुछ भी गलत नहीं किया किया है।'
सचिव शशांक शेखर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री की सैंडिल में कीचड़ लगा था, जिससे वह फिसल सकती थी। इसे ध्यान में रखते हुए पद्म सिंह ने रुमाल से उनकी सैंडिल मे लगे कीचड़ को साफ किया था। पद्म सिंह का यह कृत्य मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से उचित था और यह उनकी जिम्मेदारी भी थी।" सो पदम् सिंह क्या कोई भी होगा तो वही करता यानि खुद ये भी -
पर अब कहाँ गया पाण्डेय जी का स्वाभिमान ईमानदार अफसर होने का गुरुर .


डिप्टी एसपी ने साफ की मायावती की सैंडिल

 
लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। रविवार को मुख्यमंत्री मायावती जिस वक्त औरैया में विकास कार्यो के निरीक्षण में मशगूल थी, डिप्टी एसपी स्तर के उनके प्रमुख सुरक्षा अधिकारी अधिकारी पद्म सिंह ने जेब से रूमाल निकाल कर उनकी सैंडिल साफ करनी शुरू कर दी। यह दृश्य मंगलवार को टीवी चैनलों पर चला तो राजनीतिक मुद्दा बन गया। विपक्ष के लोग मैदान में कूद पड़े।
कई रिटायर्ड अधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर खूब लानत-मलानत की तो कैबिनेट सचिव को रात साढ़े नौ बजे प्रेस कांफ्रेंस करने को मजबूर होना पड़ा। कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह, प्रमुख सचिव सूचना विजय शंकर पांडे, गृह सचिव दीपक कुमार, लखनऊ के आईजी सुबेश कुमार के साथ मीडिया से रूबरू हुए। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहने के लिए पद्म सिंह को भी बुलाया गया। कैबिनेट सचिव ने कहा, 'सैंडिल साफ करके पद्म सिंह ने कुछ भी गलत नहीं किया किया है।'
सचिव शशांक शेखर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री की सैंडिल में कीचड़ लगा था, जिससे वह फिसल सकती थी। इसे ध्यान में रखते हुए पद्म सिंह ने रुमाल से उनकी सैंडिल मे लगे कीचड़ को साफ किया था। पद्म सिंह का यह कृत्य मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से उचित था और यह उनकी जिम्मेदारी भी थी।
कैबिनेट सचिव ने कहा कि वर्ष 2003 में मुख्यमंत्री मायावती के साथ कांशीराम भी विदेश दौरे पर गए थे। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के रूप पीएल पुनिया भी दौरे में उनके साथ थे। कांशीराम को जूते पहनने में दिक्कत हो रही थी, तो पीएल पुनिया ने उन्हें जूता पहनाया था। कैबिनेट सचिव ने कहा जब मानवता के नाते जब पीएल पुनिया का कांशीराम को जूतें पहनाने में मदद करना उचित था, तो पद्म सिंह का ऐसा ही कृत्य अनुचित कैसे हो सकता है, जबकि मुख्यमंत्री का पीएसओ होने के नाते पदम सिंह की यह जिम्मेदारी है कि वह मुख्यमंत्री की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखे।
कैबिनेट सचिव का कहना है कि पदम सिंह से सैंडिल साफ करने के लिए मुख्यमंत्री ने नहीं कहा था। उन्होंने खुद ही मुख्यमंत्री की सैड़िल में कीचड़ लगा देख उसके साफ किया था।
सामंतवादी मानसिकता का प्रतीक : विपक्ष
सुरक्षा अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के जूते साफ करने को लेकर विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का एक और मौका मिल गया है। विपक्षी दलों ने इस घटना को शर्मनाक तथा मुख्यमंत्री की सामंतवादी सोच का नतीजा बताया है।
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि एक सुरक्षाकर्मी द्वारा मुख्यमंत्री के जूते साफ करना दुखद है और यह उनकी सामंती सोच को प्रदर्शित करता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस व्यक्ति पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वह जूते साफ कर रहा है? इससे पूरी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। अगर यह सरकार चलती रही तो वरिष्ठ अधिकारियों को भी मायावती के जूते साफ करने पड़ सकते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती की यह शर्मनाक हरकत उजागर होने से सरकार कठघरे में खड़ी हो गयी है। उत्तर प्रदेश काग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मायावती गाव-गरीबी और गुरबत से ऊपर उठकर और सामंती व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाकर सत्ताशीर्ष तक पहुंची हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने खुद उसी व्यवस्था को अपना लिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से ही अंदाज लगाया जा सकता है कि सत्ता के मद में चूर मायावती किस कदर बदल गई हैं। मुख्यमंत्री को अब गरीब और असहाय लोगों का दर्द नजर नहीं आता।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने भी इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपने कृत्यों की खुद समीक्षा करनी चाहिये। इस घटना से उनकी सामंती सोच से जन जन वाकिफ हुआ है।
(दैनिक जागरण से साभार)

पीएसओ ने साफ किए मायावती के जूते
औरैया।
Story Update : Wednesday, February 09, 2011    12:45 AM
एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) द्वारा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के जूते साफ करने की घटना की विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की है। यह घटना रविवार को हुई, जब मायावती औरैया जिले में नौनीपुर गांव के दौरे पर थीं। विपक्षी आलोचना को हालांकि बसपा ने खारिज कर दिया है। पार्टी का कहना है कि जूते साफ करने की घटना कोई मुद्दा नहीं है।

घटना की विपक्षी दलों ने की तीखी आलोचना
टीवी चैनलों पर एक फुटेज में दिखाया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो के एक हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उनके पीएसओ ने तुरंत अपनी जेब से रुमाल निकाला और नीचे बैठकर उनके जूतों पर लगी धूल साफ की। मुख्यमंत्री इस दौरान अधिकारियों से बातचीत में मशगूल दिख रही हैं। अधिकारी उनके स्वागत के लिए हेलीपैड पर जुटे थे। सूत्रों के मुताबिक यह पीएसओ पदम सिंह कई साल से मायावती के साथ ही है और वह बसपा संस्थापक कांशीराम का भी करीबी था। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सिंह फिलहाल सेवा विस्तार पर है। मायावती की निजी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी उसी के पास है। सिंह ने भी हालांकि आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा कि जो उसने किया वह उसके काम का ही हिस्सा है।

बसपा बोली, यह कोई मुद्दा नहीं
लेकिन विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री के रुख को सामंतवादी करार दिया। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अधिकारियों को अपना स्तर इस तरह नहीं गिराना चाहिए। यूपी में कोई कानून व्यवस्था नहीं रह गई है। वहीं, सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री का व्यवहार और काम, दोनों ही शर्मनाक हैं। अगर यह सरकार जारी रहती है तो आने वाले दिनों में अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री के जूते साफ करने पड़ सकते हैं। वह राजनीति में नई परंपरा शुरू कर रही हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सामंती प्रथा के खिलाफ लड़ने का दावा कर सत्ता में आईं मायावती अब मुख्यमंत्री बनने के बाद वही संस्कृति अपना रही हैं।
(अमर उजाला से साभार)
डिप्टी एसपी ने साफ की मायावती की सैंडिल
आनन्द कुशवाहा/हिमांशु गुप्ता, औरैया
First Published:08-02-11 10:42 PM
Last Updated:09-02-11 01:02 AM
 ई-मेल Image Loadingप्रिंट  टिप्पणियॉ: Image Loadingपढे  Image Loadingलिखे (0)  अ+ अ-
डिप्टी एसपी पद्म सिंह ने पद की गरिमा को ताक पर रख अपने रुमाल से मुख्यमंत्री मायावती की जूतियां साफ की। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पद्म सिंह ने यह सेवाभाव रविवार को मायावती के औरैया दौरे के समय प्रदर्शित किया।
हुआ यूं कि अंबेडकर गांव नौनकपुर का निरीक्षण कर वापस लौटते समय मुख्यमंत्री की जूतियों पर धूल की परत चढ़ गई थी। मुख्यमंत्री हेलीपैड पर खड़ीं थी और अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रही थीं उसी समय पद्म सिंह ने रूमाल निकाली और जूतियों पर पड़ी धूल साफ की। पद्म सिंह कानपुर में श्यामनगर के निवासी हैं और डिप्टी एसपी पद से रिटायर होने के बाद अपनी कार्यनिष्ठा की बदौलत दो साल के सेवा विस्तार पर हैं। इनकी गिनती शासन सत्ता के कुछ गिने चुने महत्वपूर्ण अफसरों में की जाती है। कानपुर में तो बड़े-बड़े आईएएस-आईपीएस इनकी सेवा में तत्पर नजर आते हैं।
रविवार को मायावती ने इटावा-औरैया का तूफानी दौरा किया था। बिना धूल मिट्टी की परवाह किए वह अछल्दा विकास खंड के अंबेडकर गांव नैनीपुर पहुंच गईं। वहां से उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा औरैया थाना व तहसील का निरीक्षण करने जाना था। ब्लैक कैट से घिरी मुख्यमंत्री वहां रुक कर डीएम से विकास रिपोर्ट पर पूछताछ करने लगीं तभी पद्म सिंह की नजर उनकी जूतियों की तरफ गई।
जूतियां साफ करने के बाद उन्होंने अपने हाथ धोए। खास यह कि मायावती ने उन पर ध्यान भी नहीं दिया, वह डीएम व साथ में खड़े अफसरों से मुखातिब रहीं।
इस वाकये पर विपक्षी दल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने इसे शर्मनाक व राजनीतिक मर्यादाओं के खिलाफ बताते हुए कहा कि बसपा सरकार बनी रही तो सुरक्षा अधिकारी ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े अधिकारी मायावती की जूती साफ करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि मायावती वैसे तो सामंतवाद के खिलाफ लड़ने की बात करती हैं लेकिन खुद उन्हीं परंपराओं का पालन कर रही हैं। सुरक्षा अधिकारी को भी पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए था। बसपा विधायक नवाब सैयद काजिम अली ने कहा कि वास्तव में यह कोई मुद्दा नहीं है। मैं नहीं मानता कि मुख्यमंत्री ने सुरक्षा अधिकारी से जूते साफ करने को कहा होगा, मामले को बेवजह तूल देना ठीक नहीं।
इधर, कानपुर में जानने वाले बताते हैं कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी होने के नाते पद्म सिंह का प्रताप पूरे सूबे में है। पिछले 17-18 सालों से वह मायवती के सुरक्षा में तैनात हैं। कांसी राम के समय भी सुरक्षा अधिकारी वही थे। श्यामनगर में उनका बंगला है और इलाके के लोग बसपा में उनके प्रभाव के कायल हैं। अभी हाल में उनके परिवार ने शहर में एक बड़ा सौदा किया है।
(हिंदुस्तान से साभार)
  

रविवार, 23 जनवरी 2011

सोची-समझी साजिश !

(कौशलेन्द्र यादव का यह लेख दैनिक भास्कर में छपा है -)
(कांग्रेस दरअसल आज़ादी क्या अनंतकाल से पिछड़े हुए समुदाय की दुश्मन है, इसके कहे किये का सारा मकसद पिछड़ों को पिछड़ा बनाये रखना है, पहले जाटों को शरीक किया फिर गुजरों को अलग करने का आन्दोलन खड़ा किया है अब मुसलमानों को इसमें शरीक करने का नाटक रच कर उन्हें गुमराह कर रही है-डॉ.लाल रत्नाकर)

केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने हाल ही में कहा कि दलित-पिछड़े मुसलमान जिन्हें पसमांदा कहा जाता है, उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलेगा और यह आरक्षण पिछड़े वर्ग को दिए गए 27 फीसदी आरक्षण में से ही दिया जाएगा। पसमांदा एक फारसी लफ्ज है जिसका अर्थ है- जो पीछे छूट गया। इस प्रकार भारत के 85 फीसदी मुसलमान जो अंसारी, कुरैशी, सैफी, मंसूरी, शक्का, सलमानी, उस्मानी, घोषी आदि फिरकों में बंटे हैं, उन्हें संयुक्त रूप से पसमांदा कहा गया। एक तरह से यह शब्द कांशीराम के बहुजन शब्द के समानांतर है।


बहरहाल, जब मुल्क में इस्लामी हुकूमत कायम हुई तो कुछ लोग जबरन मुुसलमान बने और कुछ ने स्वेच्छा से इस्लाम कबूल किया। स्वेच्छा से इस्लाम कबूल करने वालों में हिंदू धर्म की दलित-पिछड़ी जातियां थीं जिनके साथ हिंदू धर्म में इंसान तो क्या जानवरों से भी बदतर सलूक किया जाता था। बेहतर सम्मान और समान अवसर की उम्मीद में इन लोगों ने इस्लाम अख्तियार किया क्योंकि इस्लाम अख्तियार करने के बाद बकौल कुरान-ए-पाक खुदा के आगे सब बराबर हो जाते हैं। लेकिन यहां भी पसमांदा मुसलमानों के साथ साजिश कर दी गई। 



इस्लाम ग्रहण करने के बाद उनका मजहब तो बदल गया, लेकिन उनके पेशे में कोई तब्दीली नहीं आई। मसलन, ग्वाला जब मुसलमान बना तो उसे वहां घोषी कहा गया, लेकिन वह गाय-भैंस के दूध का व्यापार हिंदू होने पर भी करता था और यह काम उसे घोषी होने पर भी करना पड़ा। हिंदू जुलाहा अंसारी बनने के बावजूद कपड़े बुनता रहा, लोहार सैफी बनकर भी हथौड़ा पीटता रहा, हिंदू धुनिया को मंसूरी बनने के बाद भी रूई धुनने से फुरसत न मिली। इसी प्रकार नाई सलमानी बन गया लेकिन उस्तरा न छूटा, तेली उस्मानी बन गया लेकिन तेल पेरने से पिंड न छूटा। न तो इनका पेशा बदला और न ही इनकी सामाजिक हैसियत में कोई तब्दीली आई।



इसके उलट जब सवर्णों ने इस्लाम कबूल किया तो अपनी पूरी शानो-शौकत के साथ। बादशाहों और आलिमों ने एक कूटनीति के जरिए इनको इस बात का वचन भी दिया क्योंकि भारत में बहुत थोड़े से मुसलमान बाहर से आए थे और हिंदुस्तान पर हुकूमत करने के लिए उन्हें स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों और वर्चस्व वाली जातियों का समर्थन भी चाहिए था। बादशाह अकबर के सामने 1605 में तो कुछ ब्राह्मणों ने बाकायदा एक दरख्वास्त दी कि हम इस्लाम कबूल करने को तैयार हैं, बशर्ते हमें वहां शेख लिखने की इजाजत दी जाए। बादशाह की तरफ से बाकायदा उनको ये इजाजत दी भी गई। इस प्रकार हमारे यहां के शेख-सैयद धर्म परिवर्तित सवर्ण हैं। जो विशेषाधिकार इनको यहां हासिल थे, वही इनको इस्लाम में भी मिले और देखते ही देखते ये बादशाहों के सिपहसालार बन गए। 



पसमांदा मुसलमानों ने जंगे-आजादी में जो कुरबानी दी, उसका भी उन्हें प्रतिदान न मिला। मुस्लिम लीग के खिलाफ मोमिन पार्टी और जमीयतुल मंसूर जैसे संगठन खड़ा करके पसमांदा मुसलमानों ने जोरदार आंदोलन चलाया। अब्दुल कयूम अंसारी और मौलाना अतीकुर्रहमान मंसूरी इस तंजीम के बड़े नेता बने। इन्होंने कहा कि पसमांदा मुसलमान भारत के मूल निवासी हैं, न कि गोरी-गजनवी की औलाद, अत: उन्हें देश का बंटवारा कतई मंजूर नहीं है। जिन्ना ने जब पाकिस्तान के गवर्नर जनरल पद की शपथ ली तो उनका यह दर्द छलका भी। उन्होंने कहा कि अगर पसमांदा मुसलमानों ने हमारा साथ दिया होता तो पाकिस्तान की सरहदें दिल्ली तक होतीं।



लेकिन आज तक कोई भी राज्यपाल पसमांदा नहीं बना। सलमान खुर्शीद जिस कांग्रेस में है, उसका एक भी मंत्री पसमांदा नहीं है। उपराष्ट्रपति अंसारी लिखते जरूर हैं लेकिन वह भी अशराफ मुसलमान हैं। संविधान सभा में अशराफ मुसलमानों ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के नेतृत्व में पसमांदा मुसलमानों को मिलने वाले आरक्षण का विरोध किया था। मुसलमानों के जितने भी मसलक हैं-बरेलवी, देवबंदी, अहले हदीस, इन सब में अशराफ मुसलमानों का वर्चस्व है और पसमांदा मुसलमानों को नुमांइदगी न देने के मसले पर सब एक रहते हैं।



दरअसल, पिछड़े वर्ग के कोटे से आरक्षण देने का निर्णय कांग्रेस ने बहुत सोची-समझी साजिश के तहत किया है। इसमें पिछड़ों और पसमांदा मुसलमानों को लड़ाने की साजिश शामिल है। अभी तक पिछड़े वर्ग के लोग ही पसमांदा मुसलमानों के साथ उनके हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं। अब ये आपस में लड़ेंगे। पसमांदा मुसलमानों को ओबीसी कोटे के बाहर भी आरक्षण दिया जा सकता है। तमिलनाडु में लोगों को इसी संविधान के तहत 69 फीसदी आरक्षण मिला है। पसमांदा मुसलमानों को भी आरक्षण इसी फॉर्मूले के तहत दिया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस आरक्षण की सीमा पचास फीसदी से आगे नहीं बढ़ाना चाहती। इन समस्याओं का एक ही समाधान है कि ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ का फॉर्मूला लागू किया जाए। 

yadavkaushalendra@yahoo.in

बुधवार, 19 जनवरी 2011

मायावती ने मंत्री को बर्ख़ास्त किया


रामदत्त त्रिपाठी

मायावती पार्टी अनुशासन पर विशेष ध्यान देती हैं
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने भूमि विकास एवं जल संसाधन मंत्री अशोक कुमार दोहरे को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया है.
मायावती की बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल बी एल जोशी ने मुख्यमंत्री की सिफ़ारिश पर दोहरे को पदमुक्त कर दिया है.
विज्ञप्ति में ये ब्योरा नहीं है कि किस आधार पर दोहरे के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है. सिर्फ़ इतना कहा गया है कि दोहरे 'मंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल आचरण कर रहे थे.'
उल्लेखनीय है कि दोहरे बीएसपी के संस्थापक कांशी राम द्वारा शुरू किए गए संगठन बामसेफ के नेता थे.
पिछले चुनाव में निर्वाचित होकर वह विधायक हुए और मंत्री बने.
लेकिन हाल ही में बीएसपी ने उनके निर्वाचन क्षेत्र औरैया से उनका टिकट काट कर एक अन्य पार्टी नेता आलोक वर्मा को उम्मीदवार घोषित कर दिया था.

'बग़ावत'

औरैया से एक स्थानीय पत्रकार के अनुसार टिकट काटने से दोहरे बग़ावत पर उतर आए थे. उनके समर्थक रोज़-रोज़ बीएसपी के ख़िलाफ़ बयान दे रहे थे.
बीएसपी नेतृत्व ने पहले उनके चाचा मुलायम सिंह दोहरे एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को दल से निकाला . लेकिन इससे औरैया में पार्टी के ख़िलाफ़ बग़ावत थमी नहीं.
समझा जाता है कि इसीलिए दोहरे को मंत्रिमंडल से बर्खास्त और फिर पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया.
दोहरे का फ़ोन बंद है, इसलिए उनकी प्रतिक्रिया नही मिल सकी.

दिशा चैंबर का इस्तीफ़ा

अभी दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की उपाध्यक्ष दिशा चैंबर ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था.
दिशा एक सीनियर दलित आईएएस अधिकारी जेएन चैंबर की बेटी हैं. वह कांग्रेस छोड़कर बीएसपी में आई थीं .
लेकिन एक स्थानीय अख़बार से बातचीत में दिशा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मायावती का सम्मान करती हैं लेकिन बीएसपी पार्टी के अंदर अपनी बात कहने की बिल्कुल आज़ादी नहीं है इसलिए वह ख़ुद को पार्टी में रहने के लिए अनफ़िट मानती हैं.
दिशा का बयान छपने के बाद बीएसपी ने एक प्रेस नोट जारी करके उन्हें पद और पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त करने की घोषणा कर दी.
दलित अफ़सर और उनके परिवार बीएसपी की बुनियाद रहे हैं. लेकिन हाल ही में कई दलित अफ़सर बीएसपी के बजाए दूसरे दलों में चले गए हैं. इनमे मुख्यमंत्री के पूर्व प्रमुख सचिव पी एल एक प्रमुख उदाहरण हैं.
प्रेक्षकों का कहना है कि बीएसपी की बदली नीति से दलित बुद्धिजीवी पार्टी से निराश हो रहें हैं.

बी एस पी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति Date : 24-11-2024

बी एस पी  द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति Date : 24-11-2024 (1) सुश्री मायावती जी की प्रेसवार्ता यह आमचर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरि...