मंगलवार, 1 अगस्त 2023

मौन हैं वह आग लगाकर !



मौन हैं वह आग लगाकर !
जलता धूं धूं कर देश !
जलाता कौन ! कौन चुप है?
उल्टे-सीधे बोल बोलकर!
भक्तनुमा भ्रष्टाचारी भी !
बोल रहा है पैनल में !
पैनल, चैनल या सोशल मीडिया पर !
झूठ बोल रहे हो यह कहना!
अब कहना क्या गैरकानूनी है।
चोर चोर चिल्लाना कैसे?
बोलो !
यह कैसे गैर कानूनी है।
न्यायालय को सच और झूठ से,
कैसी आंख मिचौली है।

-डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अस्पृश्यता उसका स्रोत ; बाबा साहेब डा. अम्बेडकर संपूर्ण वाड्मय

अस्पृश्यता-उसका स्रोत  ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अस्पृश्यों की दयनीय स्थिति से दुखी हो यह चिल्लाकर अपना जी हल्का करते फिरते हैं कि हमें अस...